बम की धमकी ने बढ़ाई ताज की सुरक्षा

हर वक्त की जा रही गश्त, डॉग स्क्वाइड टीम भी है सक्रियकई
आगरा। विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल को बम से उड़ाने की खबर से पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। ताजमहल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आलम यह है कि हर वक्त ताजमहल पर गश्त की जा रही है। साथ ही डॉग स्क्वाइड की टीम भी सक्रिय हो गई है। शुक्रवार को टीम ने ताजमहल में सघन चेकिंग की।

बता दें कि ताज महल विश्व में प्रसिद्ध है। इसका दीदार करने के लिए विदेशों से सैकड़ों सैलानी प्रतिदिन आते हैं। ताजमहल की सुरक्षा जिस हिसाब से होनी चाहिए उस हिसाब से नहीं होती है। हां यह बात सत्य है कि जब कभी भी इसको उड़ाने की धमकी या फिर अन्य कारण बनते हैं, तब विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए जाते हैं। इस समय भी ताजमहल की सुरक्षा अच्छे स्तर पर की जा रही है। आलम यह है कि डॉग स्क्वाइड और पुलिस की हर वक्त गश्त चल रही है। ताजमहल ही नहीं आसपास के इलाके में भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। हर आने जाने वाले की तलाशी ली जा रही है। शुक्रवार को एसपी सिटी सुनील घुले के नेतृत्व में ताज एवं आसपास के क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। बता दें कि यह सब अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) दलजीत सिंह चौधरी के आदेश के चलते हो रहा है, क्योंकि उन्होंने खबर को गंभीरता से लेते हुए ताजमहल और उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं।

कई बार लग चुकी है सुरक्षा में सेंध
17 मार्च 2015 को ताजमहल के ऊपर से होकर पैराशूट गुजरा। ताज की संवेदनशीलता को देखते हुए ऐसे किसी तरह के उड़ान पर प्रतिबंध है, लेकिन वहां पैराशूट कैसे पहुंचा, इसका पता नहीं चला। 29 अप्रैल 2016 को तीन युवक ताज के वाच टॉवर पर चढ़ गए। हालांकि, सीआईएसएफ की सतर्कता से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। 22 मई 2016 को टूरस्टि बस ने शाम के समय ताज की सुरक्षा में सेंध लगाई। दो बैरियर पार कर मिनी बस पूर्वी गेट रोड स्थित शीला होटल तक पहुंच गई। इससे सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। 6 नवंबर 2016 को एक कार पुलिस की दो बैरीकेड को क्रॉस करते हुए आगे निकल गई। सुरक्षा के निर्देशों के बाद भी यहां पर पुलिसकर्मी उस संदिग्ध की कार रोकने में नाकाम रहे। 3 फरवरी 2017 को ताजमहल की सुरक्षा में एक युवक के सेंध लगाने का मामला सामने आया। सुरक्षा एजेंसियों की अलर्टनेस के कारण युवक की कोशिश नाकाम रही। 23 फ रवरी 2017 को एक टूरस्टि ने सुबह ताज और उसके प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ाया। इस बात का पता चलने पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों में खलबली मच गई।

Next Story