Home > Archived > दस हजार बच्चों ने छोड़ी बोर्ड परीक्षाएं

दस हजार बच्चों ने छोड़ी बोर्ड परीक्षाएं

मथुरा। हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के पहले ही दिन नकल माफियाओं का दबदबा रहा। देहात के परीक्षा केंद्रों पर जमकर नकल होने की खबर है। कई सेंटरों पर तो उडऩ दस्ते के आते ही पर्चियों का फैंकना शुरू हो गया। पहले ही दिन हाईस्कूल के 7416 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।


माध्यमिक शिक्षा परिषद् की परीक्षा के पहले दिन अकेले राया क्षेत्र में ही 9 नकलचियों को नकल करते पकड़ा गया है। हाईस्कूल के पेपर में पंजीकृत 45143 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 7416 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि इसी पाली में हुई इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान परीक्षा के 35 छात्रों में से 4 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के दावे पहले ही दिन फेल होते नजर आए। देहात क्षेत्र में स्थित परीक्षा केंद्रों पर जमकर दावों की धज्जियां उड़ाई गई। हिंदी जैसे आसान पेपर में जमकर नकल होने की खबर है।
परीक्षा के दौरान नकल करते छात्रों में उस समय भग्गी मच जाती थी जब उडऩ दस्ते के आने की खबर फैली।

परीक्षा कक्षों के बाहर नकल की पर्चियों को बाहर फैंका गया। दस्ते के जाने के बाद फिर से उन पर्चियों को उठाकर कक्षों में दिया गया। राया क्षेत्र के एक सेंटर के बाहर से बड़ी संख्या में पर्चियों को बाहर पड़ा देखा गया। परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने 8 जोनल मजिस्टेऊट, 27 सेक्टर मजिस्टेऊट व 100 स्टेटिक मजिस्टेऊट लगाए गए। एसडीएम मांट सदानंद गुप्ता ने राया के जनता इंटर कॉलेज में छापा मारा, छापे में इस परीक्षा केंद्र से 2, राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज पर 3 छात्र, सेवती इण्टर कॉलेज राया पर 4 नकलची छात्रो को अनुचित साधनों का प्रयोग कर नकल करते हुए पकड़ा।

उप जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि कालेज प्रशासन की मिलीभगत से नकल माफिया कालेजों में नकल करा रहे है। आगे से इन कोलेजो में शिकायत मिली तो इनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। राया के अलावा महावन क्षेत्र में एसडीएम महावन ने 5 नकलचियों को पकड़ा है, जबकि एक नकलची को एडीआईओएस ने नकल करते रंगे हाथ पकड़ा। वहीं छाता के एक परीक्षा केंद्र से जीआईसी प्राचार्य ने एक परीक्षार्थी को अनुचित साधनों का प्रयोग करते पकड़ा। वहीं तरौली में 2 और लोहवन में 1 परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा है।

नकल कराने वालों के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल

नकल कराने में बाधक बने पुलिसकर्मियों पर दबंगों ने दराती से हमला कर दिया। जिससे दो जवान घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार थाना राया के नीमगांव स्थित तिलक सिंह इंटर कालेज में गुरूवार सुबह हाईस्कूल की हिंदी विषय का पेपर चल रहा था। परीक्षा शुरू होते ही नकल कराने वालों ने सेंटर को घेर लिया, खिडकी के सहारे परीक्षार्थियों तक नकल पहुंचायी जाने लगी। इसी बीच कुछ युवकों ने बाउंड्री फांदकर सेंटर में घुसने का प्रयास किया। इन युवकों को घुसता देख सिपाही शेखर बंसल व एचसीपी हरनारायण ने देखे तो वह उनके पीछे दौड़ लिए। बताया जाता है कि इन युवकों ने पीछा कर रहे पुलिसजनों पर दराती से हमला कर दिया। दराती शेखर बंसल के मुंह पर जा लगी। जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हुआ। इसके बाद युवकों ने एचसीपी को भी घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में दोनों घायल पुलिस कर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में एसपी देहात अरूण कुमार ने बताया कि युवकों की पहचान कराई जा रही है, हर हाल में नकल कराने वाले के फन कुचले जाएंगे। जल्द ही हमलावर युवकों को पकड़ा जाएगा।

Updated : 17 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top