Home > Archived > नयति में मरीजों को अगले माह से मिलेगी किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा- नीरा

नयति में मरीजों को अगले माह से मिलेगी किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा- नीरा

मथुरा। नयति मेडिसिटी में अगले माह से किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू हो जायेगी तथा अमृतसर व बनारस में नयति की नवीन शाखायें स्थापित की जायेंगी।

नयति मेडिसिटी के वार्षिकोत्सव पर आयोजित समारोह में संस्था की चेयर पर्सन श्रीमती नीरा राडिया ने उक्त घोषणायं की। उन्होंने कहा कि नयति मेडिसिटी की स्थापना आज से एक वर्ष पूर्व की गयी थी। उससे पहले नयति हेल्थ केयर द्वारा 16 मोबाईल हैल्थ यूनिट के माध्यमों से उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के सुदूर स्थानों के उन लोगों तक उपचार पहुंचाया जा रहा था जिनके पास किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं पहुंच पाती थी।

इस अवसर पर नयति हैल्थकेयर की चेयरपर्सन नीरा राडिया ने अगले माह नयति मेडिसिटी की मथुरा शाखा में किडनी ट्रांसप्लांट शुरू होने की भी घोषणा के साथ ही 2019 के आरम्भ तक अमृतसर और बनारस में भी नयति हॉस्पिटल शुरू करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा सबसे पहले मैं अपने यहाँ के डॉक्टरों का धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने मेरे साथ आकर इस संकल्प को आगे बढ़ाने में सहयोग दिया। हमने अपने यहां आने वाले मरीजों में कभी कोई फर्क नहीं किया है।

हमारी सबसे बड़ी उपलब्धी यह है कि नयति मेडिसिटी में हर बीमारी के इलाज के लिए विशेषज्ञों की टीम 24 घण्टे मोजूद है। हमारे यहॉ देश के जाने-माने 160 से अधिक डॉक्टरों की बेहतरीन टीम है जो किसी भी बीमारी का इलाज करने में सक्षम है। हमको बताते हुए खुशी हो रही है कि अगले माह से नयति मेडिसिटी में किडनी ट्रांसप्लांट शुरू हो जायेंगे। हमसे कई लोगों ने कहा कि हमसे कई लोगो ने कहा कि पहले इस हॉस्पिटल को जमने दो, बाद में नयी तकनीक, नये इलाज लाना। पर हमारा मानना है कि अच्छे और विश्वस्तरीय इलाज पर केवल महानगरों के लोगों का ही अधिकार नहीं है। समाज के हर तबके तक विश्वस्तरीय इलाज पहुंचे अपनी इसी सोच के कारण हमने अमृतसर में अपने 1100 बेड के हॉस्पिटल की नींव रखी थी। हमारा संकल्प है कि अधिक से अधिक लोगों को विश्वस्तरीय सेवाएं दे पायें।

इस अवसर पर जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज ने नयति मेडिसिटी के एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि मनुष्य की पहली मॉग जीजीविशा है, वह जीवन चाहता है, सुखपूर्वक, आनंदपूर्वक, सम्मानपूर्वक। मनुष्य जीवन की रक्षा चाहता है।

नयति की स्थापना करके श्रीमती नीरा ने इस क्षेत्र के भटकाव को दूर किया है नयति मेडिसिटी का कैंसर विभाग अब देश के सर्वोत्तम कैंसर उपचार केन्द्रों में से एक है। अब यहाँ कैंसर का विश्वस्तरीय उपचार बेहद कम दाम में उपलब्ध है। आने वाले समय में कैंसर के इलाज को लेकर टाटा मैमोरियल की तरह नयति मेडिसिटी भी उत्तर भारत का सबसे भरोसेमंद नाम बन जायेगा।

इस समागम में कई शहर तथा गॉव जैसे भरतपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, हाथरस, होडल आदि के प्रधान, डॉक्टर्स तथा प्रमुख समाज सेवी उपस्थित थे।

Updated : 11 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top