Home > Archived > बीएड प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आधार नंबर होगा अनिवार्य

बीएड प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आधार नंबर होगा अनिवार्य

झांसी। बीएड प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इस वर्ष अभ्यर्थियों को अपना आधार कार्ड नंबर अनिवार्य रूप से देना होगा। पिछले साल की तरह इस साल भी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी 10 मार्च से आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन की अंतिम तारीख 25 मार्च होगी और लेट फीस के साथ 31 मार्च तक आवेदन किया जा सकेगा। लखनऊ विवि बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। आवेदन फॉर्म की फीस अभी तय नहीं की गई है। बीएड एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो. नवीन खरे ने बताया कि शासन के साथ वार्ता के बाद आवेदन फॉर्म की फीस निर्धारित की जाएगी। तीन मई को पूरे प्रदेश में प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा और मई के आखिर में प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट निकाला जाएगा। जून में काउंसलिंग होगी।

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार जून में ही प्रवेश प्रक्रिया संपन्न करा ली जाएगी। लखनऊ विवि को इस साल लगातार तीसरी बार बीएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने का मौका मिला है।

Updated : 11 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top