Home > Archived > राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवा भाव को अपने चरित्र में उतारें: डॉ. बांदिल

राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवा भाव को अपने चरित्र में उतारें: डॉ. बांदिल

राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवा भाव को अपने चरित्र में उतारें: डॉ. बांदिल
X

ग्वालियर। राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण की कुंजी है। छात्र स्वयंसेवक इसके सेवा भाव को अपने चरित्र में उतारें तभी सम्पूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण होगा। यह बात चकलेश्वर महादेव मंदिर परिसर तिघरा रोड़ पर आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना माधव महाविद्यालय एवं पी.जी.व्ही.महाविद्यालय के संयुक्त सप्त दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए मध्य भारत शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित शिक्षाविद् डॉ. राजेन्द्र बांदिल ने मुख्य अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व राज्य संपर्क अधिकारी एवं शिक्षाविद् डॉ. आर.एस. शर्मा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. दीपक शर्मा समंवयक, डॉ. संजय कुमार पाण्डेय कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. मनोज चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉ. प्रदीप वाजपेई व डॉ. सुनील पाठक आदि उपस्थित थे।

डॉ. बांदिल ने स्वयंसेवकों से कहा कि सफाई करने के साथ ही यदि हम नियत स्थान पर ही गंदगी को डालते हैं, तो उससे स्वच्छता आयेगी। हमें आत्म विश्वास से इस कार्य को करना चाहिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. शर्मा ने कहा कि रा.से.यो. हमें अपने चरितार्थ को साबित करने का मौका देता है।

समापन कार्यक्रम में शिविर प्रतिवेदन में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि 23 फरवरी से आयोजित शिविर में शिविरार्थी छात्र,छात्राओं ने झण्डापुरा (तिघरा रोड़) गांव तक स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के संदेश को ग्रामीणों तक पहुंचाया। इसी क्रम में परिसर निर्माण एवं स्वच्छता के प्रति सात दिवस तक श्रमदान किया गया। शिविर में नगर निगम ग्वालियर के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर एवं पूर्व उपायुक्त डॉ. एम.एल. दौलतानी द्वारा छात्रों के साथ स्वच्छता अभियान में सहभागिता की गई। बौद्धिक सत्र में रा.से.यो. जिला संगठक डॉ. मनोज चतुर्वेदी, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज अवस्थी, डॉ. रविकांत अदालतवाले, डॉ. शिवकुमार शर्मा, प्राचार्य डॉ. प्रदीप वाजपेयी, प्राचार्य डॉ. सुनील पाठक आदि वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर बौद्धिक के माध्यम से शिविरार्थियों का ज्ञानवर्द्धन किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जीवाजी विश्वविद्यालय के रा.से.यो. समन्वयक डॉ. दीपक शर्मा में छात्रों को रा.से.यो. से जीवन दर्शन की सीख लेने का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय कुमार पाण्डेय ने किया। जबकि आभार प्रो. प्रशान्त पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर प्रो. दीपक शिन्दे, प्राचार्य डॉ. प्रदीप वाजपेयी, प्राचार्य डॉ. सुनील पाठक व बड़ी संख्या में माधव महाविद्यालय एवं पी.जी.व्ही. महाविद्यालय के शिक्षक-कर्मचारी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Updated : 1 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top