Home > Archived > राहुल राय को जिताने के लिए तूफानी जनसंपर्क

राहुल राय को जिताने के लिए तूफानी जनसंपर्क

झांसी। आज कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी राहुल राय का चुनावी जनसम्पर्क राजगढ़ में युथुफ जैन उर्फ पिंकी जैन के निवास से पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ। प्रत्याशी राहुल राय के साथ भारी संख्या में कांगेस व सपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रात: वार्ड नं0 15 के राजगढ़, श्रीनगर, बिजौली में अरूण गुप्ता के निवास तक तथा अपराहन 3 बजे से वार्ड नं0 46 व 36 के मेवातीपुरा, भाण्डेरी गेट, अन्दर उन्नाव गेट, अलीगोल में व्यापक जनसम्पर्क कर वोट देने की अपील की तथा जनसमर्थन मांगा। इधर राष्ट्रीय एकता परिषद के उ.प्र. प्रभारी राकेश दीक्षित ने अनीस, मनीष राजपूत, निर्भय सिंह, रामगोपाल आदि समर्थकों के साथ गठबंधन को समर्थन देने की बात कहीं। वहीं गल्लामंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष उमेश गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने राहुल राय स्वागत किया और जनसम्पर्क कराया।

जनसम्पर्क के दौरान प्रत्याशी राहुल राय के लिए वोट मांगते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद व प्रभारी झांसी डॉ0 विजय लक्ष्मी साधो ने कहा कि बजट पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने देश के लिए कार्य कर रहे है जो कि उनका एक नया जुमला है जबकि केन्द्र सरकार पूंजीपतियों के लिए कार्य कर रही है। झांसी की जनता को भाजपा के बहकाने वाले सपनों से बचना है। इनकी बहकाने की आदव पुरानी है। यूपी को स्कैम से बचना है। उन्होंने कहा कि कहां गये अच्छे दिन, देश को लाइन में खड़ा कर दिया। राहुल राय को झांसी की जनता का भारी जन समर्थन मिल रहा है। सम्पर्क में पूर्व राज्यसभा सांसद व प्रभारी झांसी विजय लक्ष्मी सादो, सपा महानगर अध्यक्ष मिर्जा करामत वेग, वरिष्ठ समाजबादी नेता अस्फान सिद्दीकी, जिला अध्यक्ष कांग्रेस चन्द्रशेखर तिवारी,शहर अध्यक्ष कांग्रेस इम्तियाज हुसैन, जिला पंचायत सदस्य वीरू यादव, नरेशचन्द्र बिलहाटिया रमेश पाखर,े, वीरेन्द्र खटीक पार्षद, अवधेश यादव पार्षद,, रईस राईन पार्षद, शफीक मकरानी पूर्व पार्षद संजय महाजन, आफताव आव्दी, देवीसिंह कुशवाहा, राजेन्द्र यादव, शमशुददीन राईन पप्पू,, अनिल बटटा, रामनरेश त्रिवेदी, अनिल झा, रशीद अंसारी, राहुल रिछारिया, अनूप शिवहरे, गिरजा शंकर राय, रिंकू बरार, छोटू यादव, आदि सैकडों कांग्रेस एवं सपा के पदाधिकारी/कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 9 फरवरी को प्रात: 8 बजे वार्ड नं0 6,28,7 तथा अपराहन 3 बजे से वार्ड नं0 54 व 51 में जनसम्पर्क किया जायेगा।

Updated : 9 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top