आदिवासियों ने पांच एकड़ जमीन के लिए निकाली रैली

भोपाल। अपनी मांगों को लेकर आदिवासी समुदाय ने बुधवार को भोपाल में रैली निकालकर सरकार से मांग की कि उन्हें अपने हक के लिए पांच एकड़ जमीन चाहिए। इस मौके पर दलित समुदाय का एक बड़ा तबका इस रैली में शामिल हुआ। भोपाल के अंबेडकर मैदान पर दलित-आदिवासियों ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी अनदेखी कर रही है।
राष्ट्रीय दलित महासभा के नेतृत्व में यह विशाल दलित आदिवासी भूमि अधिकार रैली आयोजित की गई। इसमें उन्होंने अपने मंसूबे साफ करते हुए सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने भूमिहीन दलितों, आदिवासियों और गरीबों को दिसंबर 2017 तक 5-5 एकड़ भूमि नहीं दी तो 2018 के चुनाव में सरकार के खिलाफ वोट करेंगे।
दलित आदिवासी भूमि अधिकारी आंदोलन राष्ट्रीय दलित महासभा के संयोजक अशोक भारती ने कहा कि प्रदेश सरकार दलितों का शोषण कर रही है। आयोजकों ने यह भी कहा है कि भूमि की लड़ाई राजनीतिक है और वह इसके लिए राजनीतिक दल का गठन भी करेंगे।
रैली में बड़ी संख्या में दलित, आदिवासी और गरीब परिवारों के लोगों शामिल हुए हैं। मध्य प्रदेश में 36.5 फीसद आबादी दलित और आदिवासियों की है। इनमें से अधिकांश लोग भूमिहीन है। केवल मध्य प्रदेश की 3.5 फीसद जमीन ही इन 36.5 फीसद लोगों के पास है। राष्ट्रीय दलित महासभा और आदिवासी अधिकार आंदोलन जनवरी 2013 से भूमि अधिकार के लिए गांव-गांव जाकर जनता को भूमि के असमान वितरण के प्रति जागरूक कर रहे हैं।