दुर्घटना में मृत यात्री की हुई शिनाख्त

मथुरा। वृंदावन-पानीगांव रोड पर हुए हादसे में मृत यात्री की शिनाख्त हो गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना जमुनापार क्षेत्र अंतर्गत दूधाधारी गांव के पास सवारियां लेकर जा रहा टैम्पो संख्या यूपी85एटी 1336 का स्टेयरिंग अचानक फेल हो गया। जिससे टैम्पो अनियंत्रित होकर सडक पर पलट गया। हादसे में मृत यात्री की पहचान केशव देव (50) पुत्र भगवान दास निवासी राया के रूप में हुई।
Next Story
