Home > Archived > रतनलाल फूल कटोरी विद्यालय में दी गयी द्वादश की छात्राओं को विदाई

रतनलाल फूल कटोरी विद्यालय में दी गयी द्वादश की छात्राओं को विदाई

मथुरा। रतनलाल फूलकटोरी देवी सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल की कक्षा द्वादश की छात्राओं का विदाई समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती प्रीति अग्रवाल, श्रीमती निधि गुप्ता, श्रीमती आँचल अग्रवाल, श्रीमती ज्योति अग्रवाल तथा विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ0 नीता सिंह द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। एकादश की बहिनों द्वारा अनेक आकर्षक शिक्षाप्रद, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थितजनों को भाव-विभोर कर दिया।

कार्यक्रम की शृंखला को आगे बढ़ाते हुए एकादश की छात्राओं द्वारा द्वादश की छात्राओं को उनके वर्षभर के व्यवहार एवं कार्यों के अनुरूप सुन्दर टाइटल एवं उपहार प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की र्गइं।

कक्षा द्वादश की छात्रा कु0 मेघा खण्डेलवाल ने सुन्दर मार्मिक भावों से परिपूर्ण स्वरचित कविता प्रस्तुत कर सभी को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर नृत्याचार्या श्रीमती सरिता दुबे द्वारा नृत्य तथा प्रधानाचार्या डॉ0 नीता सिंह द्वारा गीत व भजन प्रस्तुत किये गये।

द्वादश की छात्रा बहिनों में से मिस फेयरवेल का खिताब कु0 परिणिता सिंह को मिला। उन्हें तात्कालिक बुद्धिमता के आधार पर चयनित किया गया। श्रीमती आँचल अग्रवाल ने ताज पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। प्रधानाचार्या ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी छात्राएं जहाँ भी जायें अपने कार्य एवं व्यवहार से सभी को प्रभावित करें और जीवन में आने वाले संघर्षों का डट कर सामना करें। उन्होंने शिक्षाप्रद प्रेरक प्रसंग के माध्यम से प्रेरणा देते हुए कहा कि आप सदैव सूर्य की रश्मियों की भांति समाज में अपना उज्ज्वल प्रकाश फैलाएं। इस कार्यक्रम की संयोजिका कु0 प्रीति श्रीवास्वत रहीं। कार्यक्रम का संचालन एकादश की छात्रा कु0 श्रुति सिंघल, कु0 लेखिका शर्मा, कु0 भक्ति सारस्वत एवं कु0 आशी जैन ने किया।

Updated : 8 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top