Home > Archived > रवि शर्मा, राजीव पारीछा, जवाहर, बिहारीलाल भरेंगे पर्चा

रवि शर्मा, राजीव पारीछा, जवाहर, बिहारीलाल भरेंगे पर्चा

प्रशासन पूरी तरह सतर्क, नामांकनों और जुलूस की होगी रिकार्डिंग

झांसी। विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया के पहले चरण नामांकन का आज आखरी दिन शेष है जिसमें बचे हुये सभी सम्भावित प्रत्याशी अपना नामंाकन दाखिल कर सकते है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस के साथ निर्दलय भी नामंाकन करेंगे।

आखरी दिन होने वाली सम्भावित भीड़ को देखते हुये प्रसासन भी सतर्क है जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। चल रही नामांकन प्रक्रिया में बैसे तो लगभग सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपने मुहूर्त नामांकन दाखिल कर ही दिये है लेकिन अन्तिम दिन दूसरे सेटों के माध्यम से ताकत दिखाई होगी। जिसके लिये आखरी दिन विभिन्न राजनैतिक दलों भारतीय जनता पार्टी के झांसी प्रत्याशी रवि शर्मा, बबीना से राजीव सिंह पारीछा, गरौठा से जवाहर सिंह राजपूत और मऊरानीपुर से बिहारीलाल आर्य अपना दूसरा सैट आज धूमधाम से दाखिल करेंगे।

इसके अलावा आज अन्तिम दिन कई निर्दलियों के भी मैदान में आने की सम्भावना है जिसमें भारी भीड़ रहेगी। इसी सम्भावना के चलते निर्वाचन आयोग और पुलिस प्रशासन भी सतर्क है और भारी पुलिस वल तैनाती सुनिश्चित की गयी है।खुफिया विभाग भी सतर्क रहकर प्रत्येक प्रत्याशी और समर्थकों पर नजर रखे हुये है। चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी प्रत्याशियों के नामांकन जलूसों की रिकार्डिग करायी जायेगी। और आचार संहिता का उल्लघन पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।

Updated : 6 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top