राजीव एकेडमी के ग्यारह छात्र-छात्राएं क्राउन मीडिया में चयनित
मथुरा। जानी-मानी कम्पनी क्राउन मीडिया में राजीव एकेडमी फार टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट के ग्यारह छात्र-छात्राओं का उच्च पैकेज पर नौकरी के लिए चयन हुआ है।
जाब साक्षात्कार लेने आई कम्पनी की एचआर अधिकारी प्रियंका सिंह, स्वाति यादव और सलीम ने बताया कि क्राउन मीडिया कम्पनी भारत की एक स्थापित और प्रसिद्ध कम्पनी है जिसके स्वयं के कई पत्र व पत्रिकाएं प्रकाशित होते हैं। जनता में इन पत्र-पत्रिकाओं की अच्छी साख है। मीडिया के अलावा कम्पनी अन्य क्षेत्रों में भी दखल रखती है। उन्होंने कहा कि कम्पनी में ज्योति सिंह, लता सिसोदिया, अनिल कुमार, सुमन मौर्या, अरुण कुमार, दीपांशी, पीयूष, अजीत कुमार, मीरा रानी, राजकुमार और दिनेश का उच्च पैकेज पर चयन किया गया है। चयनित समस्त छात्र-छात्राओं को तत्काल नियुक्ति पत्र भी दे दिए गए हैं।
आरके एजूकेशन हब के चेयरमैन डा. रामकिशोर अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मीडिया कम्पनी के मैनेजमेंट का ढाँचा कुछ अलग प्रकार का होता है। इसमें मीडिया और पब्लिक दोनों के मध्य में कड़ी बनकर छात्र-छात्राएं मीडिया और समाचार पत्र प्रबंध एवं संगठन को समझ सकते हैं। मीडिया प्रबंधन में प्रसार विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है जो सीधे-सीधे पब्लिक से जुड़ा होता है। यह विभाग प्रबंधन के छात्र-छात्राओं को एकाउण्ट्स आदि की जानकारी भी देता है।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं के लिए किसी भी कम्पनी के ढांचे को समझना बहुत जरूरी होता है। मीडिया मैनेजमेंट अत्यन्त सक्रिय होता है जो वहाँ के कर्मचारियों से अत्यधिक सक्रिय व मजबूत समझ की अपेक्षा रखता है। मैनेजमेंट ढांचा ही है जोकि कम्पनी के समाचार पत्र या पत्रिका की प्रसार संख्या को शिखर तक ले जा सकता है। राजीव एकेडमी एमबीए के छात्र-छात्राएं इस क्षेत्र में चयनित हुए हैं। निश्चित रूप से वे अपने शिक्षक व ग्रुप का नाम रोशन करेंगे और साथ ही वे इस बात की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे कि एक छोटे से रूप में प्रारम्भ किया गया कोई समाचार पत्र-पत्रिका सफल मीडिया प्रबन्धन के बल पर विशाल वट वृक्ष जैसा होकर कैसे विस्तृत प्रसार संख्या प्राप्त कर लेता है।
निदेशक डा. अमर कुमार सक्सेना ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं से कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं आगे बढऩे की प्रवृत्ति कायम रखें, उन्हें अभी और ऊंचाइयां छूना है। वे लगातार नए-नए अनुभवों से सीखें, नियमित व्यावसायिक अध्ययन को बनाए रखें। इस अवसर पर प्लेसमेंट हेड डा. विकास जैन, डा. रमन चावला, गीता चौधरी आदि उपस्थित थे।