दिल्ली से झांसी के बीच झपकी लगी तो चोरी हो जाएगा सामान
X
प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में बढ़ी चोरियां, जीआरपी खाली हाथ
ग्वालियर|दिल्ली से झांसी रेलवे स्टेशन के बीच रात में यात्रा करना है तो सावधान रहिए। रात में नींद की आड़ में यहां से रात्रि में गुजरने वाले अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनों में चोर लगातार यात्रियों का सामान पार कर रहे हैं। प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में चोरी के मामलों में इजाफा होता जा रहा है। हर दूसरे दिन ट्रेनों में चोरी की वारदात हो रही हैं। रात को ट्रेनों में गश्त का दावा करने वाली जीआरपी के हाथ अब तक खाली हैं। पिछले दो माह में जीआरपी थाने में कई मामले दर्ज हुए है, लेकिन उसके बाद भी जीआरपी के हाथ सिर्फ मुकदमे दर्ज हुए हैं। ऐसे में ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर चोरी के मामलों ने जीआरपी की रात की गश्त और ट्रेनों में सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी है।
चोरों ने यात्रियों की नींद की हराम
आए दिन ट्रेनों में हो चोरी की वारदातों ने रात के समय यात्रा करने वालों यात्रियों की नींद हराम कर दी है। यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का दावा करने वाली जीआरपी व आरपीएफ पुलिस ट्रेनों में चोरों के आगे नाकाम साबित हो रही है। चोरी की वारदातों का आलम यह है कि हर -दूसरे दिन झांसी -ग्वालियर व आगरा के बीच ट्रेनों में यात्रियों के साथ चोरी व लूट की वारदातें हो रही है।
एसी कोच है चोरों के निशाने पर
ट्रेनों में चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों के निशाने पर ज्यादातर एसी कोच के यात्री हैं । क्योंकि एसी कोच में यात्रा करने वाले यात्री एसी कोच में बेफ्रिक होकर यात्रा करते हंै। यात्रियों के बेफ्रिक होकर सोते ही चोर एसी कोच में सो रहे यात्रियों का सामान पार कर देते हैं। ट्रेनों में चोरी की सबसे ज्यादा वारदात रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच ही होती है। आपराधिक वारदातें अब इसलिए भी बढ़ गई हंै,क्योंकि एसी कोच में बेडरोल एवं कैटरिंग सप्लाई का काम रेलवे ने ठेके पर दे रखा है इसमें निजी कर्मचारी चलते हैं। ये लोग कुछ पैसों के लालच में किसी को भी अपने साथ ट्रेन में ले जाते हंै।
एक महीने में 12 से अधिक वारदातें
- 2 दिसम्बर: स्वर्ण जयंती से अर्चना हल्लर का पर्स चोरी।
-4 दिसम्बर: दक्षिण एक्सप्रेस से गौरव राजपूत का टैबलेट चोरी।
-5 दिसम्बर: गोवा एक्स. से अशो देवनदास के 80 हजार चोरी।
-10 दिसम्बर: कालका एक्स. से राघवेन्द्र सिंह का मोबाइल चोरी।
-11 दिसम्बर: पातालकोट से दीक्षा जादौन का पर्स व मंगला से विजय दीप गुर्जर का पर्स चोरी।
-14 दिसम्बर: भोपाल इंटरसिटी से भूषण राठौर के 50 हजार चोरी।
-21 दिसम्बर: झेलम से युवती का मोबाइल चोरी।
-22 दिसम्बर: जबलपुर अटारी एक्सप्रेस से कुनाल भटनागर की पत्नी का पर्स पार।
-29 दिसम्बर : ग्वालियर भिंड पैसेंजर से सुभाष श्रीवास्तव के साथ जहरखुरानी की घटना।
-30 दिसम्बर: जीटी एक्सप्रेस से सुरेश पांडे व छत्तीसगढ़ से निशांत का मोबाइल चोरी।