बदलावों के साथ कश्मीर में फिर होगी पेलेट गन की वापसी

नई दिल्ली। कश्मीर में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान चर्चा में आई पेलेट गन की एकबार फिर से वापसी होने जा रही है लेकिन इस बार पेलेट गन में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। गौरतलब है कि पेलेट गन पर रोक के बाद प्रदर्शनकारियों को खदेडने के लिए सुरक्षाकर्मियों और पुलिस को पावा सेल दिए गए थे। लेकिन ये पावा सेल प्रदर्शनकारियों को खदेडने में असरदार साबित नहीं हो सका। अब सुरक्षाबलों ने कुछ बदलावों के साथ पेलेट गन को वापस लाने का फैसला किया है।
इस बार पेलेट गन के छर्रे प्रदर्शनकारिसयों के पेट के निचले हिस्से पर लगेंगे। एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार सीपीआरफ के महानिदेशक दुर्गा प्रसाद का कहना है कि आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के पहले या बाद में होने वाले प्रदर्शनों के दौरान अब पेलेट गन का फिर से इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि यह पेलेट गन का बदला हुआ रूप होगा। दुर्गा प्रसाद का कहना है कि बीएसएफ की मदद से पेलेट गन में कुछ बदलाव करने का फैसला किया है जिससे कि लोगों को कम चोट आए।
पेलेट गन में बदलाव के बाद उसके बंदूक की नली पर एक डिफ्लेक्टर लगा होगा। यह डिफ्लेटक्टर छर्रों को ऊपर की ओर से जाने से रोकने का काम करेगा। जिससे कि छर्रे पेट के ऊपरी हिस्से पर ना लगें। साथ ही सीपीआरएफ के जवानों को ये निर्देश भी दिए गए हैं कि वे प्रदर्शनकारियों के पैरों पर निशाना लगाएं ना कि पेट के ऊपरी हिस्से पर।