Home > Archived > ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में 8 मॉडल मारुति के

ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में 8 मॉडल मारुति के

ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में 8 मॉडल मारुति के
X

नई दिल्ली| देश की सबसे बड़ी कार मैन्यूफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का भारत के यात्री वाहन बाजार में शीर्ष स्थान जनवरी में भी कायम रहा है। इस माह में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में से 8 मॉडल मारुति के ही हैं।

जनवरी 2016 में भी सबसे ज्यादा 10 बिकने वाली कारों में से 6 मॉडल मारुति के ही थे इस तरह मारुति सुजुकी ने भारतीय ऑटो सेक्टर में अपना दबदबा फिर कायम रखा है कार मैन्यूफैक्चर्स के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के ताजा आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2017 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति की ऑल्टो बनी रही जनवरी 2017 में इसकी 22998 यूनिट्स बिकीं जबकि जनवरी 2016 में यह संख्या 21,462 थी। मारुति सुजुकी की ही कंपनी की डिजायर इस सूची में दूसरे स्थान पर है। इस मॉडल की 15,087 कारें जनवरी 2017 में बिकीं जबकि 2016 के इसी महीने में यह आंकड़ा 14,042 कार था. तीसरे स्थान पर मारुति वैगन आर रही है जिसकी 14,930 इकाइयों की बिक्री हुई है जो जनवरी 2016 में 12,744 यूनिट रही थीं।

सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट में मारुति के अलावा ह्युंडई की हैचबैक कार ग्रांड आई10 पांचवे पायदान पर आई है। जनवरी 2017 में इसकी 13,010 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा 9,934 था। इस सूची में ह्युंडई की एलीट आई20 छठे स्थान पर रही है। इसी दौरान में इसकी 11,460 यूनिट्स बिकी जो जनवरी 2016 में 9,604 थीं।

Updated : 28 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top