Home > Archived > रात को सोते वक्त जरुर करें ब्रश

रात को सोते वक्त जरुर करें ब्रश

रात को सोते वक्त जरुर करें ब्रश
X

सुबह उठने के बाद सभी लोग सबसे पहले ब्रश करते है पर क्या आपको पता है कि रात को सोने के पहले भी ब्रश कर के सोना चाहिए नहीं तो आपके दांतो पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। डॉक्टरों की भी यही सलाह देते हैं कि एक व्यक्ति को कम से कम दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए। अगर आप भी रात को ब्रश करके नहीं सोते हैं तो आपके लिए यह काफी नुकसानदायक साबित हो सकता हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि क्या खाने के बाद आपका ब्रश जरूर कर लेना ज्यादा जरूरी है ताकि आपकी मुस्कान हमेशा बनी रहें।


-रात को डिनर के बाद ब्रश न करने से दांतो में खाये हुए खाने के अंश फंसे रह जाते है, जो कि बैक्टीरिया पैदा करने का काम करती है जिससे दांत खराब होने लगते है।

-ऐसा खाना जिसमें शक्कर अधिक होती है उसे खाने के बाद ब्रश जरुर कर लेना चाहिए क्योंकि बैक्टीरिया टूथ इनेमल पर एसिड छोडता है जो कि दांत खराब कर देती है।

-कुछ भी खाने के बाद ब्रश न करना दांत की बीमारियों को बुलावा देती है। अगर मुंह से बदबू आए तो समझ लीजिए की दांत के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है।

-हर बार यह संभव नहीं है कि एक व्यक्ति खाने के बाद ब्रश करें इसलिए आप हर बार कुछ खाने के बाद पानी से कुल्ला जरूर कर लें।

-रात को सोने से पहले ब्रश करने की आदत जरुर डाल लें।

-ब्रश हल्के हाथ से करें,दबा कर ब्रश न करें।

-दांतो के साथ जीभ को भी साफ करें।

Updated : 27 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top