Home > Archived > राम मंदिर का निर्माण करायेंगे मोदी : नृत्यगोपाल दास

राम मंदिर का निर्माण करायेंगे मोदी : नृत्यगोपाल दास

मथुरा। रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने रविवार को पत्रकारों के सवाल के जबाव में कहा कि राम मंदिर निर्माण का मुद्दा न्यायालय में विचाराधीन है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंदिर निर्माण के लिए अवश्य कोई ठोस कदम उठायेंगे।

संत मडल के साथ निजी यात्रा पर यहां आये। महंत नृत्यगोपाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने कार्यकाल में राम मंदिर का निर्माण शुरू करायेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के किसी नेता ने कभी नहीं कहा कि राम मंदिर हम बनवाएंगे। राम मंदिर तो देश-विदेश में रहने वाले करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। यह पूछे जाने पर कि जनता किस उम्मीदवार को वोट दे। तो मणिराम दास छावनी के महंत ने कहा कि जनता जिसे पसंद करे, उसे वोट दे।

महंत रविवार को सभासद अवधेश उपाध्याय के द्वारिकापुरी स्थित आवास पर संत मंडल के साथ पहुंचे।

इस अवसर पर संत भक्तों ने संकीर्तन कर वातावरण को भक्तिरस से सराबोर किया। भण्डारा हुआ। लालता प्रसाद उपाध्याय, इं. महेंद्र सिंह शर्मा, बार अध्यक्ष इंद्रकुमार वशिष्ठ, दुलारी देवी उपाध्याय प्राचार्य, पूर्व विधायक हुकम चंद तिवारी, सूर्यकांत शर्मा, चेतन स्वरूप पाराशर, अंशू उपाध्याय, सहित तमाम महिला-पुरुषों ने महाराज का स्वागत किया। इस अवसर पर महंत रामस्वरूप दास, महंत महेंद्र दास, महंत जानकीदास सहित संत-महंत भक्त मौजूद थे।

Updated : 27 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top