बाल मेले में जमा रंग, विद्यार्थियों ने लगाए स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल

ग्वालियर| ब्रिलियंट स्टार हायर सेकेण्डरी स्कूल द्वारा शनिवार को मुस्कान वाटिका में परम बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए थे। इस दौरान जहां लोगों ने व्यंजनों का आनंद लिया वहीं बच्चों ने बाल मेले का जमकर आनंद उठाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर विवेक शेजवलकर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ उपस्थित थे, जबकि अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने की। इस मौके पर विद्यालय में वर्ष भर में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया गया।
मेले में छात्रों द्वारा साइंस के मॉडलों का भी प्रदर्शन किया गया, जिनकी अतिथियों ने सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रणवीर सिंह, सचिव शकुंतला सिंह परिहार, प्राचार्य जितेन्द्र सिंह तोमर आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है और मेधावी छात्र आगे आते हैं।