आबकारी व पुलिस टीम ने पकड़ी 109 पेटी अवैध शराब

मथुरा। विधानसभा चुनावों में खपाने के लिए ले जायी जा रही अवैध शराब को मुखबिर की सूचना पर फरह क्षेत्र में आबकारी विभाग व फरह पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए कैंटर में भरी 57 पेटी विदेशी शराब सहित दो युवकों को पकड़ लिया। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब चार लाख रूपये बताई गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों में हरियाणा प्रदेश से भारी मात्रा में शराब वोटरों को लुभाने के लिए लगातार ले जायी जा रही है। गुरूवार को आबकारी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा से आयशर टैंकर में अंग्रेजी शराब भर कर मथुरा के रास्ते ले जायी जा रही है। सूचना मिलते ही आबकारी टीम के राम श्याम त्रिपाठी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2, हीरालाल प्रधान आबकारी सिपाही क्षेत्र-1, जितेंद्र कुमार आबकारी सिपाही क्षेत्र-2, देवेंद्र कुमार आबकारी सिपाही क्षेत्र-1, दिनेश कुमार आबकारी सिपाही क्षेत्र-3 मथुरा सहित फरह क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा पर पहुंचे। यहां उन्होंने फरह थाना प्रभारी अवधेश त्रिपाठी को भी फोर्स सहित बुला लिया। दोनों टीमें यहां पर चैकिंग करने लगी।
कुटी अवैध शराब छ ही देर में मुखबिर द्वारा बताया गया आयशर टैंकर आता दिखाई दिया तो टीमों द्वारा उसे रोकने का इशारा किया गया लेकिन कैंटर चालक कैंटर को रोकने के बजाय मोडक़र ले जाने लगा।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आयशर कैंटर व दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में 57 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत चार लाख रूपये बताई गई। पकड़े गये युवकों ने अपने नाम योगेन्द्र सिह पुत्र रामवीर निवासी कानपुर देहात व सुमेर सिंह पुत्र दयाराम निवासी फतेपुर बताये।