Home > Archived > रेलवे ई-टिकट पर फिर से देना पड़ सकता है सरचार्ज, महंगा हो जायेगा ई-टिकेट

रेलवे ई-टिकट पर फिर से देना पड़ सकता है सरचार्ज, महंगा हो जायेगा ई-टिकेट

रेलवे ई-टिकट पर फिर से देना पड़ सकता है सरचार्ज, महंगा हो जायेगा ई-टिकेट
X

नई दिल्ली। रेल यात्रियों को अगले वित्तीय वर्ष से ई-टिकट पर फिर से सरचार्ज चुकाना पड़ सकता है। यदि ऐसा हुआ तो आॅनलाइन टिकट बुक कराने पर यात्रियों को 20 से 40 रुपये तक का सरचार्ज देना होगा। नोटबंदी के बाद सरकार ने कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए इसे 23 नवंबर से 31 दिसंबर तक खत्म कर दिया था। ऐसे में जनवरी से आईआरसीटीसी से टिकट बुक कराने पर सरचार्ज वसूला जाने लगा था। हालांकि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस वर्ष का बजट पेश करते हुए सरचार्ज को पूरी तरह खत्म करने की घोषणा कर रेल यात्रियों को फिर से सस्ती यात्रा का तोहफा देकर खूब वाह-वाही बटोरी थी।

हालांकि सूत्रों की मानें तो रेलवे की सोच थी कि यह सरचार्ज मार्च तक ही हटाया जाए लेकिन मार्च तक का जिक्र नहीं किया गया। ऐसे में अब रेलवे इस बात पर विचार कर रहा है कि मार्च के बाद सरचार्ज फिर से लगा दिया जाए। यह भी संभावना है कि सरचार्ज को फिर से न लगाया जाए क्योंकि रेलवे सरचार्ज हटने से होने आईआरसीटीसी को होने वाली साढ़े 500 करोड़ रुपये की आर्थिक क्षति की भरपाई के भी विकल्प तलाश रहा है।

Updated : 25 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top