Home > Archived > अब रोहतक में एटीएम से निकला चूरन वाला नोट

अब रोहतक में एटीएम से निकला चूरन वाला नोट

अब रोहतक में एटीएम से निकला चूरन वाला नोट
X

रोहतक। हरियाणा के रोहतक में महम के क्रांति चौक पर मौजूद आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से 2000 का नकली नोट निकलने से हडक़ंप मच गया। कंज्यूमर इसे लेकर बैंक मैनेजर के पास गया तो उसने मामले में किसी भी तरह की मदद किए जाने से मना कर दिया। विक्टिम ने इस बारे में लोकल पुलिस में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

आपको बता दें कि इससे पहले 22 फरवरी को दिल्ली के संगम विहार इलाके में एटीएम से चूरण वाले नोट निकले थे| खेड़ी गांव के रहने वाले राजकुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर बाद उसने आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से 6 हजार रुपए निकाले।

जो 3 नोट दो-दो हजार के निकले, उनमें से जांच के दौरान एक नोट नकली मिला। उसने बताया कि नोट पर एक कदम स्वच्छता की ओर, भारतीय मनोरंजन बैंक और चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है, जो देखने में हूबहू असली जैसा दिखाई देता है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही असलियत का पता चलेगा।

और पढ़े.....

-ये हेयर पैक बनाएगा आपके बालो को लंबा

-12 वीं पास के लिए रिलायंस जियो में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

-शिव को अनाज चढ़ाने का है विशेष महत्व

-इस रत्न को धारण करने से पहले जान लें ये बात ...

-सेहत को नुक्सान पहुँचाती ऐसी चाय

-क्या आप भी मंदिर में करते हैं ये गलतियां....

-इस कार्य से भी प्रसन्न होते है देवी-देवता

Updated : 25 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top