Home > Archived > अमेरिका के कैंसस में भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

अमेरिका के कैंसस में भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

अमेरिका के कैंसस में भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या
X

वाशिंगटन| अमेरिका के कैंसस के एक रेस्तरां में एक हमलावर ने दो भारतीय समेत तीन लोगों पर गोली चलाई। इसमें एक भारतीय युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में 32 साल के भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीवोतला की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं 32 साल के आलोक मदासानी और 24 साल के इएन ग्रिलॉट की हालत गंभीर है। हमला बुधवार शाम ओलेथ शहर के ऑस्टिन बार एंड ग्रिल रेस्तरां में हुआ।

पुलिस के मुताबिक हमलावर 51 साल का एडम पुरिंटन नाम का शख्स है। उसे मिसूरी राज्य से गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक चश्मदीदों का दावा है कि ये एक नस्लवादी हमला था। एडम ने गोली चलाने से पहले चिल्लाकर कहा था, 'मेरे देश से निकल जाओ।'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर ने इन लोगों को मध्य-पूर्व का समझ लिया था। हालांकि पुलिस ने इस मामले को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। कहा जा रहा है कि आरोपी अमेरिकी नौसेना में काम कर चुका है।

और पढ़े.....

-ये हेयर पैक बनाएगा आपके बालो को लंबा

-12 वीं पास के लिए रिलायंस जियो में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

-शिव को अनाज चढ़ाने का है विशेष महत्व

-इस रत्न को धारण करने से पहले जान लें ये बात ...

-सेहत को नुक्सान पहुँचाती ऐसी चाय

-क्या आप भी मंदिर में करते हैं ये गलतियां....

Updated : 24 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top