Home > Archived > रिश्तेदारों ने किया था शास्त्रीपुरम के लेखपाल का अपहरण

रिश्तेदारों ने किया था शास्त्रीपुरम के लेखपाल का अपहरण

आगरा। सिकंदरा के दहतोरा से एक महीने पूर्व लेखपाल का अपहरण उसके रिश्तेदारों ने ही किया था। परिजनों से 15 लाख रुपये फिरौती वसूल 28 दिन बाद मुक्त किया था। पुलिस ने आरोपी दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर उनसे फिरौती के दो लाख रुपये बरामद किए हैं।

दहतोरा निवासी 72 वर्षीय सेवानिवृत्त लेखपाल भगवान सिंह 19 जनवरी की सुबह टहलने और डेयरी से दूध लेने जा रहे थे। घर से आधा किलोमीटर दूर मुख्य सड़क पर बुलेरो सवार उनको अपनी गाड़ी में डालकर ले गए थे। बदमाशों ने तीन सप्ताह धौलपुर के बीहड़ में रखा, तीन फरवरी को परिजनों को फोन करके 15 लाख रुपये फिरौती मांगी। परिजन 18 फरवरी की रात को फिरौती की रकम देने के बाद मुक्त कराके लाए थे। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से बदमाशों का सुराग लगा उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शातिर शिवराम निवासी आदमपुर थाना बाड़ी धौलपुर और जगदीश निवासी दहतोरा सिकंदरा हैं। दोनों ही सेवानिवृत्त लेखपाल के रिश्तेदार हैं। आरोपी शिवराम पूर्व लेखपाल के भांजे का दामाद है, जबकि जगदीश उनके भतीजे का साला है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया उन्होंने भगवान सिंह से कुछ महीने पहले कुछ लाख रुपये कारोबार के सिलसिले में मांगे थे। उसने रुपये देने से इन्कार कर दिया, उन पर अपनी रकम का रौब दिखाने लगा। इस पर उन्होंने सबक सिखाने को अपहरण करके रकम वसूलने का फैसला किया। इंस्पेक्टर सिकंदरा बृजेश कुमार पांडेय ने बताया आरोपियों से फिरौती के रूप में वसूले गए दो लाख रुपये बरामद किए हैं। दोनों अपहर्ताओं को जेल भेजा गया है।

Updated : 24 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top