...नहीं तो रेलवे वसूलेगा जुर्माना

ग्वालियर| रेलवे ने आरक्षण से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। अब रेलवे टिकट आरक्षित कराते समय यात्रियों को अपना पूरा नाम लिखना होगा। रेलवे ने यात्री सुविधाओं को देखते हुए आरक्षण व्यवस्था में बदलाव किया है। इसके तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉपोर्रेशन (आईआरसीटीसी) ने तैयारियां शुरू दी है। अब आरक्षण आवेदन में गलत जानकारी देने पर टिकट रद्द होगा, साथ ही अन्य कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा सीनियर सिटीजन के टिकट पर यात्रा करते पकड़े जाने पर भी कार्रवाई होगी। रेलवे आरक्षण के नए आवेदन में अब यात्रियों को पूरा नाम लिखना होगा। इसके लिए नए आवेदन जल्द ही उपलब्ध होंगे। मंडल ने डिवीजन अधिकारियों को पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
वरिष्ठ नागरिक का युवा उठा लेते हैं लाभ
दलालों से बचने और वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिल सके, इसके लिए वरिष्ठ नागरिकों के आरक्षण फॉर्म पर आयु, पता, मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी पहले से देना पड़ेगी। सूत्रों की मानें तो आरक्षण के दौरान वरिष्ठ नागरिक टिकट कराने नहीं आते थे, जिसके चलते कई बार उनका टिकट बनाकर युवा सुविधा का फायदा लेते थे। ट्रेन में चैकिंग के दौरान ऐसे कई मामलों के सामने आने के बाद सुविधा में बदलाव किया है।