Home > Archived > यूपी चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों को भी देना चाहिए था टिकट: राजनाथ

यूपी चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों को भी देना चाहिए था टिकट: राजनाथ

यूपी चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों को भी देना चाहिए था टिकट: राजनाथ
X

नई दिल्ली। यूपी चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। एक निजी टीवी चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने भाजपा के टिकट बंटवारे को लेकर कहा है कि पार्टी को विस चुनाव में मुस्लिमों को टिकट देना चाहिए था। राजनाथ ने कहा है कि पार्टी ने कई राज्यों के चुनाव में मुसलमानों को टिकट दिया, इसी तरह से यूपी में भी अल्पसंख्यकों को टिकट दिया जाना चाहिए था।

एक अंग्रजी समाचार चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि शायद राज्य कमेटी को कोई भी जीतने वाला मुस्लिम उम्मीदवार न मिला हो। मैं वहां मौजूद नहीं था, मुझे जितना पता है उसके आधार पर बोल रहा हूं, लेकिन इससे हमें कोई नुकसान नहीं होगा। हम भविष्य में इस बात का ख्याल रखेंगे कि मुस्लिम उम्मीदवार बना सकें।

गौरतलब है कि भाजपा लगातार टिकट बंटवारे को लेकर विरोधियों के निशाने पर रही है, चुनावी जनसभाओं मं कई बार विराधी पार्टी के नेताआें ने भाजपा के मुस्लिमों को टिकट ना दिए जाने को लेकर वार किया है। आपको बता दें कि बसपा ने प्रदेश में मुस्लिमों को 100 सीटें दिए हैं।

Updated : 23 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top