पुलिस ने दबोचे दो शातिर युवक, नशीला पदार्थ, बाइक व असलाह बरामद

मथुरा| शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक चोरी की एक्टिवा, नशीला पाउडर व तमंचा कारतूस बरामद हुआ। यह दोनों लूट के कई मामलों में जेल जा चुके हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली सुरेन्द्र पाल सिंह यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि भूतेश्वर चौराहे के पास कुछ शातिर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर शहर कोतवाल, उपनिरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा, कांस्टेबिल संजीव, अवनीश, लोकेश व अन्य के साथ मुखबिर द्वारा बताई जगह पहुंचे। पुलिस की गाड़ी देख वहां खड़े कुछ युवक भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा कर घेराबंदी करते हुए दो युवकों को पकड़ लिया।

पकड़े गये युवकों ने अपने नाम रवि पुत्र मदनमोहन मूल निवासी गोपालगढ़ भरतपुर हाल निवासी किरावई हाथरस तथा सीआ पुत्र नानकचंद निवासी लोहागढ़ पलवल (हरियाणा) बताया। इनके पास से एक चोरी की एक्टिवा बरामद हुई जो इन्होंने गोवर्धन चौराहा पास स्थित एक शादीघर से दो दिन पहले ही चुराई थी। इसके अलावा रवि के पास से एक तमंचा, दो कारतूस व सीआ के पास से पांच सौ पचास ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। इन दोनों पर काफी अपराधिक मामले विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं।

दोनों ने बताया कि हाइवे के प्लाजा के सामने से डिस्कवर चुराई थी, जो 15 सौ रूपये में एक कबाड़ी को बेच दी थी। एक सिलवर कलर की स्पलेंडर भूतेश्वर से, सीडी डीलक्स जयगुरूदेव मंदिर के पास से, एक स्पलैंडर टाउनशिप से के अलावा दर्जनों बाइकें चोरी करने की बार्ता दोनों ने कबूली। काफी गाडिय़ों को इन्होंने कबाड़ी को बेचा है। इसके अलावा पलवल में 2006 में हुई बस लूट कांड में दोनों के नाम आये थे व वर्ष 2009 में भी कुम्हेर जिला भरतपुर में ट्रक लूट में भी शामिल थे। इन सभी मामलों में जेल भी गये।

Next Story