परिवार में हुआ झगड़ा बना सपा-कांग्रेस गठबंधन की वजह: अखिलेश

लखनऊ| यूपी में चुनावी घमासान के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। अखिलेश ने कहा है कि बीते दिनों में परिवार में हुआ झगड़ा इस गठबंधन (सपा-कांग्रेस गठबंधन) की वजह बना। पार्टी और परिवार के अंदर हुए इस झगड़े के चलते कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का फैसला किया। उन्होंने यह भी कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन से एक संदेश जाएगा कि प्रदेश में इस सरकार की वापसी संभव है।
एक अंग्रेजी अखबार के साथ बातचीत में अखिलेश ने कहा कि समय और परिस्थितियों ऐसी थी कि गठबंधन जरूरी था। हालांकि कांग्रेस कमजोर थी लेकिन अब समाजवादियों से ये दोस्ती भी सही है। इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे। यदि परिवार में झगड़ा सामने नहीं आता तो शायद गठबंधन पर फैसला नहीं हुआ होता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन का फैसला अच्छा है और राहुल गांधी के साथ व्यक्तिगत समझदारी भी अच्छी है। हम एक उम्र के हैं और एक जैसे सोचते हैं। हम चाहते हैं कि देश और राज्य का विकास हो। हम एक साथ हैं और अच्छी समझ रखते हैं।
यूपी के सीएम ने माना कि पहले दोनों दलों (सपा और कांग्रेस) के बीच खटास रही हैं, लेकिन आज समय बदल गया है। हमें देश की धर्मनिरपेक्षता को बचाने के लिए साथ खड़ा होना है। पीएम मोदी-अमित शाह जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं उससे देश को खतरा है। कांग्रेस के साथ गठबंधन के फैसले में देरी से जुड़े सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हमें कई फैसले अंतिम समय में लेने पड़ते हैं। अखिलेश ने कहा कि शुरुआत में हमारे परिवार में कुछ समस्याएं थी और इसमें काफी वक्त बेकार हो गया। जिस वजह से गठबंधन के फैसले में देरी हुई। उधर, शिवपाल यादव ने आज सपा-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि वे कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में मेरी कोई भूमिका नहीं है।
और पढ़े....
-शनिदेव को तेल चढ़ाते वक्त न करें ये गलतियां
-वज़न कम करना चाहते हैं तो आहार में ज़रूर शामिल करें पपीता
-सेहत को नुक्सान पहुँचाती ऐसी चाय
-इन पेड़ और पौधों की जड़ो व फूलों से पाएं कई समस्याओं से छुटकारा
-धन और समृद्धि के लिये घर में रखें धातु का कछुआ
-रेलवे में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
-ये हेयर पैक बनाएगा आपके बालो को लंबा
-जियो उपयोगकर्ताओं को 31 मार्च के बाद भी फ्री सर्विस!
-क्या आप भी मंदिर में करते हैं ये गलतियां....
-अगर आप रेलवे रेलवे में आई वैकेंसी के लिए आवेदन करने जा रहे हैं.. तो जरूर पढ़े ये खबर