फरवरी में ही गर्म हुर्इं रातें तापमान छह डिग्री तक बढ़ा

फरवरी में ही गर्म हुर्इं रातें तापमान छह डिग्री तक बढ़ा

ग्वालियर| आमतौर पर इन दिनों ठीक-ठाक सर्दी रहती है। दिन में जरूर सूरज अपना असर दिखाना शुरू कर देता है, लेकिन इस बार पिछले तीन-चार दिनों से मौसम में आए बदलाव ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को ग्वालियर शहर का औसत तापमान पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया। मौसम के जानकारों की मानें तो फरवरी में गर्मी करीब एक दशक का रिकार्ड तोड़ रही है।

ग्वालियर में मंगलवार को सुबह से ही हल्की गर्मी का असर रहा और न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से छह डिग्री सेल्सियस अधिक है, जबकि अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस पर रहा। यह भी औसत से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है। दोपहर में गर्मी का आलम यह था कि धूप में निकलते ही पसीना आने लगा तो घरों और कार्यालयों में पंखे व एसी चलते देखे गए। रात में भी रजाई तो दूर कम्बल भी नहीं ओढ़े गए। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले दस सालों में इस बार फरवरी सबसे गर्म नजर आ रही है।

और पढ़े....

-शनिदेव को तेल चढ़ाते वक्त न करें ये गलतियां

-वज़न कम करना चाहते हैं तो आहार में ज़रूर शामिल करें पपीता

-सेहत को नुक्सान पहुँचाती ऐसी चाय

-इन पेड़ और पौधों की जड़ो व फूलों से पाएं कई समस्या‍ओं से छुटकारा

-धन और समृद्धि के लिये घर में रखें धातु का कछुआ

-रेलवे में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

-ये हेयर पैक बनाएगा आपके बालो को लंबा

-जियो उपयोगकर्ताओं को 31 मार्च के बाद भी फ्री सर्विस!

-क्या आप भी मंदिर में करते हैं ये गलतियां....

-अगर आप रेलवे रेलवे में आई वैकेंसी के लिए आवेदन करने जा रहे हैं.. तो जरूर पढ़े ये खबर

-सोने के लिए सबसे अच्छी दिशा है पूर्व

Next Story