बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए बनेगा एण्टी-रोमियो दल : रवि शर्मा

झांसी। मौजूदा सरकार में बहन बेटियों का अकेले घरों से निकलना दुश्वार हो गया है। छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले बड़े हैं। मनचलों के हौसलें बुलंद है। लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही उन्हें सबक सिखाने का काम एण्टी रोमियों दल करेगा। किसी मां बाप को बहन बेटियों की चिंता नहीं करनी होगी। सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। यह उद्गार सदर विधायक व भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा, मेयर किरण राजू बुक सेलर व श्रीमती सुनीता शर्मा ने शहर पंचकुईयां क्षेत्र में बृहत् जनसम्पर्क के दौरान व्यक्त किया।

सदर विधायक बोले कि प्रदेश में जंगल कानून चल रहा है। अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है, इसलिए वे बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। भाजपा की सरकार बनते ही गुण्डे, मवाली, चोर-उचक्के सलाखों के पीछे होगें और आमद आदमी चैन की सांस लेगा।

मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी मुझे एक बार फिर कमल के फूल वाला बटन दबाकर भाजपा की सुशासित सरकार लाने का आशीर्वाद देगें। जनसम्पर्क में कुं.मानवेन्द्र सिंह, विश्वास सांरगी, महावीर सिंह जादौन, प्रदीप सरावगी, सुधीर सिंह, संतोष सोनी, डॉ.धन्नूलाल गौतम, राजू बुक सेलर, राजेश पाल, राम बाबू यादव नन्ना, रामतीर्थ सिंघल, विष्णु पुरोहित, सुमन पुरोहित, अनीता पाण्डेय, कल्लू पुरी, बृजेश मिश्रा, ओमबिहारी भार्गव, अंकुर दीक्षित, आदि उपस्थित रहे।

Next Story