रेशम कटरा में शांतिपूर्ण तनाव
पुलिस कप्तान से मिले दोनों पक्ष, जांच कर कार्रवाई का आश्वासन
आगरा। रविवार को ताजगंज के रेशम कटरा में कल सुबह हुए बवाल के बाद वैसे तो शांति है, लेकिन तनाव बना हुआ है। एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात है। थाना पुलिस की कार्रवाई को लेकर एक पक्ष ने भेदभाव का आरोप लगाया है। सोमवार को दोनों ही पक्ष इस मामले को लेकर पुलिस कप्तान से मिले। कप्तान ने उनको जांचकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि रविवार को रेशम कटरा में क्षेत्र बजाजा से जुड़े गिरीश शर्मा रास्ते से गुजर रहे थे। एक रिक्शा रास्तें में खड़ा था, जिससे रास्ता रुक रहा था। उन्होंने रिक्शा हटाने को कहा तो दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया। विवाद के दौरान एक तरफ से तलवारें तो दूसरी तरफ से अवैध असलाह निकल आये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान हवाई फायरिंग भी हुई, लेकिन पुलिस फायरिंग से इंकार कर रही है। बवाल के दौरान तीन घंटे तक क्षेत्र में अफरा-तफरी रही। हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने थाने का घेराव कर हंगामा काटा तो पुलिस ने दूसरे पक्ष के एक युवक को हिरासत में ले लिया। दूसरे पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने उनकी तहरीर को दबा लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक तरफ से ही मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मौके से पप्पू चौधरी को गिरफ्तार किया था, वहीं जिस युवती की शादी होनी थी, उसके भाई कल्लू ने शादी में आई युवती के साथ छेड़छाड़ और फायरिंग की तहरीर थाना इंचार्ज को दी। बस्ती के लोगों ने दबाव बनाया तो पुलिस ने पप्पू को छोड़ दिया और तहरीर देने वाले कल्लू को गिरफ्तार कर लिया। कल्लू पक्ष के लोगों का कहना है कि उनकी तहरीर को पुलिस ने दबा दिया है। बता दें कि रविवार को रेशम कटरा में एक मुस्लिम युवती की शादी थी। कल्लू, पप्पू चौधरी का आरोप था कि शादी में आई एक युवती को एक युवक ने छेड़ दिया था, जिसका विरोध करने पर विवाद बढ़ा। पुलिस का कहना है कि कल्लू एवं पप्पू चौधरी समेत पांच का नाम दूसरे पक्ष की ओर से दी गयी तहरीर में है, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है। रेशम कटरा में रविवार फोर्स तैनात था।
और पढ़े....
-शनिदेव को तेल चढ़ाते वक्त न करें ये गलतियां
-वज़न कम करना चाहते हैं तो आहार में ज़रूर शामिल करें पपीता
-सेहत को नुक्सान पहुँचाती ऐसी चाय
-इन पेड़ और पौधों की जड़ो व फूलों से पाएं कई समस्याओं से छुटकारा
-धन और समृद्धि के लिये घर में रखें धातु का कछुआ
-रेलवे में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन