Home > Archived > बीएमसी की 227 सीटों के लिए मतदान जारी

बीएमसी की 227 सीटों के लिए मतदान जारी

बीएमसी की 227 सीटों के लिए मतदान जारी
X

मुंबई। देश की सबसे बड़ी बजट वाली मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) सहित महाराष्ट्र के 9 नगर निगम और 11 जिला परिषदों पर चुनाव शुरू हो गए हैं। बीएमसी की 227 सीटों के लिए भी वोटिंग शुरू हो गई है। 227 सीटों के लिए 2275 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सुबह साढ़े सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई थी। वोटिंग के लिए सुबह से ही लंबी कतारें देखी गईं।

ठाणे, पुणे, नासिक समेत 10 महानगर पालिकाओं के लिए भी मतदान हो रहा है। 23 फरवरी को इन चुनावों के नतीजे आएंगे। बीएमसी चुनाव में शिवसेना ने भाजपा से गठबंधन नहीं किया और दानों पार्टियां अपने दम पर चुनाव लड़ रही हैं। हालांकि अभी महाराष्ट्र में शिवसेना के समर्थन से बीजेपी की सरकार चल रही है, लेकिन कुछ समय से दोनों पार्टियों के बीच तल्खियां बढ़ीं हैं।

बीएमसी चुनाव से पहले दोनों पार्टियों ने खुले तौर पर एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने तो भाजपा से समर्थन तक लेने की बात कह डाली 2012 का बीएमसी चुनाव बीजेपी-शिवसेना ने साथ मिलकर लड़ा था और दोनों पार्टियों ने जीत दर्ज कर बोर्ड पर कब्जा जमाया था।

Updated : 21 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top