Home > Archived > जल्द ही लॉन्च होंगे LG के K सीरीज स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स..

जल्द ही लॉन्च होंगे LG के K सीरीज स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स..

जल्द ही लॉन्च होंगे  LG के K सीरीज स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स..
X

इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी एलजी भारत में अपने K सीरीज के नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। दिल्ली में 22 फरवरी को एक कार्यक्रम के दौरान इस फोन को यहां के बाजार में उतार दिया जाएगा।
इस स्मार्टफोन को भारत में ही बनाया गया है और इसे मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मेक इन इंडिया’ के तहत देखा जा रहा है।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार इनको ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इन मोबाइलों में 120 डिग्री वाइट एंगल फ्रंट कैमरा और रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर इस्तेमाल किया गया है।

इन मोबाइल में के 10 मोबाइल को ज्यादा स्मार्ट बनाया गया है। इसमें 5.3 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिजोल्यूशन 1280.720 है। इसके अलावा ओक्टा कोर मीडिया टेक, एमटी 6750 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।

इस फोन में 4 जीबी रैम 16 जीबी से 32 जीबी तक इंटरनल मेमोरी, 4 जी एलटीई और माइक्रोएसडी सपोर्ट है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियल कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 2800 एमएच की बैटरी इस्तेमाल की गई है।

और पढ़े....

-शनिदेव को तेल चढ़ाते वक्त न करें ये गलतियां

-वज़न कम करना चाहते हैं तो आहार में ज़रूर शामिल करें पपीता

-सेहत को नुक्सान पहुँचाती ऐसी चाय

-इन पेड़ और पौधों की जड़ो व फूलों से पाएं कई समस्या‍ओं से छुटकारा

-धन और समृद्धि के लिये घर में रखें धातु का कछुआ

-रेलवे में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

-ये हेयर पैक बनाएगा आपके बालो को लंबा

-जियो उपयोगकर्ताओं को 31 मार्च के बाद भी फ्री सर्विस!

Updated : 21 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top