Home > Archived > धन और समृद्धि के लिये घर में रखें धातु का कछुआ

धन और समृद्धि के लिये घर में रखें धातु का कछुआ

धन और समृद्धि  के लिये  घर में रखें धातु का कछुआ
X

वास्तु शास्त्र में यह उल्लेख मिलता है कि धातु का कछुआ लाभदायक होता है। यही कारण है कि हर कोई कछुआ घर लाकर रखने लगने है, ताकि घर के वास्तु दोष तो खत्म हो ही जाये वहीं सुख समृद्धि की भी होने लगे।
कछुआ वैसे भी इसलिये शुभ माना गया है क्योंकि भगवान ने कच्छप अवतार लिया था। इसलिये घर में कछुआ लाने से शुभ ही शुभ होता है। यह बड़े काम की चीज है क्योंकि यह न केवल आसानी से उपलब्ध हो जाता है वहीं इसकी सामान्य देख रेख ही जरूरी है, शेष काम कछुआ आसान बना देता है। हालांकि इसे स्थापित करने के लिये पूजन विधि की जरूरत रहती है और ऐसा रखना चाहिये कि यह घर के अंदर आते हुये दिखाई दे।

घर मंे यदि धातु का कछुआ है तो घर के सदस्य न केवल रोग से बचेंगे वहीं यह आयु में भी वृद्धि करने वाला माना गया है तो वहीं धन और समृद्धि देने के लिये भी धातु का कछुआ घर में रखना चाहिये।

Updated : 20 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top