Home > Archived > फूलों से सजा ताज का आंगन

फूलों से सजा ताज का आंगन

दो दिवसीय शाकभाजी व पुष्प प्रदर्शनी का शुभारम्भ
आगरा। यूं तो मोहब्बत की इमारत ताजमहल अपने आप में खूबसूरती की महान गाथा को बयां करता है, लेकिन इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ाने के लिए हर वर्ष पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। ताजमहल के आंगन कहे जाने वाले ताजगंज स्थित सर्किट हाउस में दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ, जो मंडलयुक्त चन्द्रकांत ने द्वारा किया गया।

सर्किट हाउस में होने वाली दो दिवसीय शाकभाजी, पुष्प और फल प्रदर्शनी में फूलों की सैकड़ों किस्मों के अलावा अचार, मुरब्बा, जैम के साथ सब्जी और युवतियों- महिलाओं की मेंहदी, बैंगी और जूड़ा की भी प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। उप निदेशक उद्यान भैरब सिंह ने बताया कि 18 और 19 फरवरी को होने वाली प्रतियोगिता में राजकीय, सेना और होटलों के उद्यानों को भी शामिल किया गया है। प्रदर्शनी में किसान जहां अपने खेतों में बोई सब्जियों का प्रदर्शन करेंगे, तो वहीं गमलों में उगाए जाने वाली सब्जियों को भी इनाम जीतने का मौका मिलेगा। गृह वाटिका के अलावा सर्वोत्तम रूप गार्डन, टेरेस गार्डन भी प्रदर्शनी का हिस्सा बनेंगे। इंडोर गार्डन और सौ गमलों से युक्त व्यक्तिगत गार्डन को भी शामिल किया गया है। प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए प्रवेश फार्म उद्यान विभाग शाहजहां गार्डन से प्राप्त किए जा सकते हैं।

Updated : 19 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top