शनिदेव को तेल चढ़ाते वक्त न करें ये गलतियां
X
X
शनिदेव की प्रसन्नता के लिये तेल चढ़ाने के साथ ही शनि संबंधी वस्तुओं का दान देने की सलाह भी ज्योतिषियों द्वारा दी जाती है। तेल चढ़ाने से शनि देव प्रसन्न होते है लेकिन यदि तेल चढ़ाने के वक्त कुछ ऐसी बातों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जाता है जो बहुत महत्वपूर्ण होती है।
यदि इन बातों का विशेष तौर से ध्यान रख लिया जाये तो शनि की कृपा तो जल्दी प्राप्त होती ही है वहीं किसी तरह का दोष भी नहीं लगता है।
*शनिदेव को हमेशा लोहे के पात्र से ही तेल चढ़ाये ।
*जहां तक संभव हो सके मिक्स तेल चढ़ाने से बचे।
*तेल चढ़ाते वक्त ध्यान शनिदेव के चरणों पर रहे, आंखों मंे नहीं।
*तेल चढ़ाते समय शनिदेव से सुख शांति के साथ ही कृपा प्राप्ति की प्रार्थना करना चाहिये। मन में किसी तरह का संशय न रखेंगे तो कृपा अवश्य ही मिलेगी।
Updated : 2017-02-19T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire