बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं ने भरी हुंकार

अपने -अपने बूथों पर विपक्षियों को करें परास्त : प्रदीप जैन
झांसी। कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी राहुल राय के समर्थन में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन कांग्रेस शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन व सपा महानगर अध्यक्ष मिर्जा करामत बेग की अध्यक्षता में कुंजवाटिका में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हुआ।
सम्मेलन में पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य व राज्यसभा सांसद डा0 चन्द्र पाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये कहा कि जनपद की चारों विधान सभाओं में गठबंधन प्रत्याशियों के मिल रहे व्यापक जनसमर्थन से विपक्षी दल बौखलाये हुये है।
उन्होने कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि चुनावी लहर गठबंधन के पक्ष में अब आप को विधान सभा क्षेत्रों के अधिकांश बूथों पर जीत दर्ज कराने के लिये जुट जाना है।
इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद डा0 विजय लक्ष्मी साधो ने कहा कि बुन्देलखण्ड प्रांत निर्माण को लेकर एक बार फिर केन्द्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद उमा भारती ने झूठा वायदा किया और इसके लिये फिर से झांसी से लोकसभा चुनाव लडऩे की बात कहीं है। लेकिन वह यह भूल रही है कि झांसी की जनता अब कोई भूल करने वाली नहीं है। और भाजपा का कमल मुरझाने वाला है। झांसी पूर्व विधायक निवाड़ी बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि यह दौर भारतीय राजनीति में युवाओं को आगे बढ़ाने का हैं जहां राष्ट्रीय स्तर पर राहुल और अखिलेश की जोड़ी पसंद की जा रही हैं वहीं झांसी व बबीना से राहुल राय और यशपाल सिंह यादव के रूप में यह दोनों युवा मतदाताओं की पहली पसंद बने हुये है।
सपा के वरिष्ठ नेता अस्फान सिद्वीकी ने कहा कि गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में सभी वर्गों के लोग उत्साह के साथ मतदान करने को उत्सुक हैं और धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करने वालो को बेनकाब करने के लिये बेकरार है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने कहा कि प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में धर्म निरपेक्षता और भाई चारे के साथ रह कर विकाश चाहने वाले दुवारा सरकार बनाने के लिये आगे आ चुके हैै अब कोई ताकत प्रदेश में गठबंधन सरकार बनने से नहीं रोक सकती है।
सम्मलेन में डा0 सुधांशु त्रिपाठी, शकील खान, हरीश हसानी, जमुना झा, डा. इकबाल खान, भानुसहाय, नावेद खान, रघुराज शर्मा, उमर खान आदि ने विचार व्यक्त किये।
इस मौके पर प्रत्याशी राहुल राय ने सपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं से निरंतर सहयोग की अपील करते हुये कहा कि आप सब की मेहनत से गठबंधन प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर है। मतदान समाप्ति तक सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर सिपाही की तरह डटे रहे। हमें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक सेवड़ा शिवचरण पाठक, शैलेन्द्र जैन, नरेश चन्द्र विलाहाटिया, देवीसिंह कुशवाहा, लक्ष्मीनारायण साहू, हबीर्बउरहमान चन्दा, रामस्वरूप राय, प्रकाश गुप्ता, बृजेन्द्र राय, जवाहर सिंह भूरे, अशोक सक्सेना, कन्हैया कपूर, हरवंश लाल, प्रेम वाल्मीकिे, शफीक मकरानी, हेमंत रावत, अरविन्द्र बब्लू, अनिल बटटा, भुवनेश्वर प्रसाद वर्मा, सुरेश भार्गव, सुनील अग्रवाल, संजय बबेले, ओमप्रकाश राय, अमोद जैन, युथूप जैन, मुन्नीदेवी अहिरवार, रवि जैन, वंदना यादव, अमीर चन्द्र आर्य, अनिल रिछारिया, अफसर खान, राजेन्द्र विद्यार्थी, सुशील वर्मा, रसीद कुरैशी, जाहिद मंसूरी, मनीष खटीक, फैजल हुसैन, आशीष परमार, नरेन्द्र जतारिया, रोहित पटसारिया, कुनाल सूरी, राहुल गुप्ता, चिम्मन शिवहरे, सरला भदौरिया, किश्वरजहां, शहनाज हुसैन, उमा शर्मा, अमित राय, सुनील राय आदि मौजूर रहे। संचालन डा0 सुनील तिवारी ने किया।