दिल्ली को हराकर पलवल की टीम ने जीता टूर्नामेंट
मथुरा। गांव अड़ीग में आयोजित सातवें क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच दिल्ली की टीम को हराकर पलवल की टीम ने 93 रन से जीता।
फाइनल मैच में पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पलवल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 273 रन बनाये। इसके जबाव में विपक्ष में खेलने उतरी दिल्ली की टीम 17 वें ओवर में ही 180 रन पर सिमट गई। इस तरह पलवल की टीम ने 93 रन से मैच जीत लिया। विजयी टीम की ओर से शानदार 88 रन बनाकर दो विकेट लेने वाले खिलाड़ी परमवीर को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।
विजयी टीम पलवल को फाइनल मैच जीतने पर 81 हजार रूपये नगद और ट्राफी से सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट आयोजक समिति की ओर से नीशू स्वरूप ने बताया कि अलग-अलग हुए लीग मैचों के बाद फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। मैच में अम्पारिंग की भूमिका नितिन रावत और वीरेन्द्र ने निभाई। विजयी टीम को मुख्य अतिथि रालोद नेता कुंवर नरेन्द्र सिंह ने सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान मुनीश स्वरूप, नीशू स्वरूप, दिलीप, सोंनू, ऋषि यादव आदि थे।