नैनो कार से टकराई स्कूली बस एक की मौत, तीन घायल
मथुरा| थाना राया क्षेत्र अंतर्गत गांव आयराखेड़ा के समीप बुधवार सुबह ओवरटेक करते समय नैनो कार सामने से आ रही स्कूल बस से भिड़ गयी। दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि एक घायल की हालत चिंताजनक है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम लगाकर पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन किया।
मिली जानकारी के अनुसार मांट क्षेत्र के गांव सुखनगढ़ निवासी श्याम पचौरी (60) पुत्र रामप्रसाद अपने पुत्र रिंकू (30) और पुत्रवधू प्रियंका (28) एवं पुत्री दुलारी (16) के साथ नैनो कार से बुधवार सुबह अपनी बेटी का रिश्ता पक्का करने के लिये अलीगढ़ जा रहे थे। करीब नौ बजे जैसे ही वह राया थाना क्षेत्र के गांव आयराखेड़ा के समीप पहुंचे तभी उन्होंने ओवरटेक कर के कार को आगे निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान सामने से राया-सादाबाद रोड स्थित एसएसडी पब्लिक स्कूल की आ रही तेज रफ्तार बस और कार में भीषण टक्कर हो गयी। हादसे में कार सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना देख आसपास के गांव के लोग एकत्रित हो गये और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के देर से पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और रोड को जाम कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पहुंच चारों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। श्याम पचौरी व प्रियंका की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को आगरा रैफर कर दिया। यहां कुछ देर उपचार के बाद श्याम पचौरी (60) पुत्र रामप्रसाद ने दम तोड़ दिया जबकि प्रियंका की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं आक्रोशित ग्रामीण मथुरा-अलीगढ़ मार्ग पर ही बैठ गए, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी। पुलिस ने जाम खुलवाने का काफी प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। सूचना पर उप जिलाधिकारी मांट सदानंद गुप्ता और क्षेत्राधिकारी महावन सुरेन्द्र यादव मौके पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर जाम को खुलवाया।