Home > Archived > नक्सलियों को खदेड़ने चलेगा बड़ा अभियान

नक्सलियों को खदेड़ने चलेगा बड़ा अभियान

पुलिस अधीक्षकों ने नक्सली गतिविधियों की दी जानकारी

भोपाल| केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित राज्यों के साथ मिलकर नक्सली गतिविधियों में लिप्त ताकतों से निपटने के लिए बड़ा अभियान छेड़ने की तैयारी कर ली है। इसी सिलसिले में मप्र, छग और महाराष्ट्र में नक्सली गतिविधियों एवं सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा करने के लिए केंद्र सरकार के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार भोपाल आए। उन्होंने पुलिस मुख्यालय में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ नक्सलवाद की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। बैठक में डिंडोरी, बालाघाट व मंडला, महाराष्ट्र के गोंदिया छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षकों ने नक्सली गतिविधियों के बारे में बताया।

खास बात यह है कि सुरक्षा सलाहकार ने नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस अधिकारियों से अलग से चर्चा भी की। इस बैठक को केंद्र सरकार द्वारा नक्सलियों के खिलाफ शुरू किए जा रहे बड़े अभियान के रुप में देखा जा रहा है।
समीक्षा बैठक में सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार ने नक्सली समस्या से लड़ने के लिए हाक फोर्स का बेहतर प्रशिक्ष्ज्ञण, पुलिस बल का बेहतर उपयोग, पुलिस बलों की फिटनेस तथा तीन राज्यों के बीच नक्सली गतिविधियों पर सूचनाओं के समन्वय को लेकर चर्चा की गई।

श्री कुमार ने नक्सल समस्या से लड़ने में मध्य प्रदेश पुलिस के प्रयासों की सराहना की। बैठक में डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने बताया कयूनिटी पुलिसिंग द्वारा नक्सल समस्या को समाप्त करने के प्रयास किए जा रहे है। श्री शुक्ला ने बताया कयूनिटी पुलिसिंग किसे बालाघाट तथा अन्य जिलों में स्थानीय रहवासियों को जुड़ा है जिसके उल्लेखनीय परिणाम सामने आए हैं। बैठक में एडीजी संजीव कुमार राजीव टंडन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Updated : 16 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top