मेलबर्न| ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भारत के आगामी दौरे की अहमियत बखूबी समझते हैं और उन्होंने कहा कि विराट कोहली एंड कंपनी के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में सफलता हासिल कर उनकी टीम ‘सर्वकालिक महान टीम में से एक’ बन सकती है।
स्मिथ ने कहा, ‘अगर आप भारत में अच्छा प्रदर्शन करो तो इससे आपको बड़ा श्रेय मिलेगा। यह दौरा आपको सर्वकालिक महान टीमों में से एक का दर्जा दिला सकता है। इस दौरे पर जीत काफी अहम होगी क्योंकि एशेज सीरीज आने वाली है। अगर हम श्रृंखला बराबरी कराते हैं तो आपके लिये यह बहुत बड़ी चीज होगी। निश्चित रूप से बड़ी चीज होगी। काफी लोगों ने हमें चुका हुआ लिख दिया है। हम निश्चित रूप से परिणाम के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हमें सिर्फ अपनी प्रक्रिया सही करने की जरूरत होती है।’
स्मिथ ने से कहा, ‘हमें मुश्किल परिस्थितियों में तरीका ढूंढने के साथ सीखने के संकेत देते हुए खेलना होगा। अगर हम ये चीजें कर लेते हैं तो हमें सफलता मिलेगी। लेकिन सच्चाई में यह प्रक्रिया का पालन करने की बात है क्योंकि परिणाम स्वत: ही मिल जायेंगे।’ आस्ट्रेलियाई टीम में स्पिन को बेहतर ढंग से खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक स्मिथ इस बात से भी वाकिफ हैं कि उनके कंधे पर काफी बड़ी जिम्मेदारी है।
इस दायें हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि अगर आस्ट्रेलिया को भारत में सफलता हासिल करनी है तो उसे बड़े स्कोर बनाने होंगे। स्मिथ ने कहा, ‘मैं स्पिन खेलने वाले अच्छे खिलाड़ियों में शामिल हूं। मैं अपनी रणनीति पर अडिग रहूंगा और समझता हूं कि मेरे लिये क्या कारगर है और क्या नहीं। मैंने थोड़ी सी चीजें श्रीलंका से सीखी हैं। दबाव में मैं अपनी रणनीति पर बरकरार रहता हूं। अगर मैं पिच पर हूं तो मैं शतक से संतुष्ट नहीं हो सकता। यह हमेशा बड़ी पारियां होनी चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आपको उसी तरह खेलना होता है जिस तरह से आप खेलते हो, बाकी खुद हो जाता है। मुझे भारत के खिलाफ क्रीज का अच्छा इस्तेमाल करना होगा और भारतीय गेंदबाजों को पसोपेश में डालने की कोशिश करनी होगी। मुझे खेल में अलग परिस्थितियों के अनुकूलित होना होगा।’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का मानना है कि किसी भी कप्तान के लिये अपने खिलाड़ियों को जानने के लिये भारत का दौरा बहुत अच्छा है।
उन्होंने कहा, ‘हां, निश्चित रूप से। यह समझना मेरा काम है कि उन्हें क्या चीज अच्छा प्रदर्शन कराती है और इसके लिये किस तरह की रणनीति बनाने की जरूरत है। कभी कभार लड़के मेरे पास योजनाओं के लिये आते हैं। दुबई में ट्रेनिंग अच्छी रही क्योंकि यह प्रत्येक की मजबूती और कमजोरी पर चर्चा के लिये खुला मंच है।’
स्मिथ ने पीटर हैंड्सकोंब को भारतीय परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये चुना। उन्होंने कहा, ‘हैंड्सकोंब अच्छा प्रदर्शन करो। उसे काफी अच्छी समझ है और वह प्रतिभाशाली एथलीट है। कुछ अन्य खेलों में अच्छा होने से आपको क्रिकेट में अच्छा होने में मदद मिलती है। वह स्पिन को बखूबी खेलता है।’
Latest News
- तिमोर में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप, हिंद महासागर में उठी सुनामी
- मंदसौर में शेख जफर बने चैतन्य सिंह राजपूत, अपनाया सनातन धर्म कहा- ये घर वापसी
- योगी आदित्यनाथ का अखिलेश पर तंज, हाथ जोड़कर बस्ती लूटने वाले, सुधारों की बात...
- योगी आदित्यनाथ ने सदन में सुनाई सरकार की उपलब्धियां, विपक्ष हुआ निःशब्द
- राजनाथ सिंह 'INS खंडेरी' पनडुब्बी में हुए सवार, चार घंटे की समुद्री यात्रा, बताया अनुभव
- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को दिया जा रहा नि : शुल्क प्रशिक्षण
- क्रूज ड्रग केस : शाहरुख के बेटे आर्यन को मिली क्लीन चिट, NCB की चार्जशीट से नाम बाहर
- गोशाला में 100 टन की क्षमता वाला सीएनजी प्लांट के लिए 31 करोड़ की राशि स्वीकृत
- रूपसिंह स्टेडियम में शुरू हुआ समर फेस्टिवल, 3 जून को आएंगे मीत बदर्स
- साइकल प्योर अगरबत्ती ने पेश कीं हेरिटेज और फ्लूट रेंज, सभी रिटेल आउटलेट पर उपलब्ध

भारत के आगामी दौरे पर जीतना काफी अहम होगा : स्टीव स्मिथ
X
X
Updated : 2017-02-11T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire