बसपा की सरकार में व्यापारियों को मिलेगी प्राथमिकता : नौशाद अली

झांसी। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में ग्रीन मैरिज हाल आंतिया तालाब पर व्यापारिक सम्मेलन का आयोजन बुन्देलखण्ड एवं कानपुर क्षेत्र के प्रभारी, पूर्व विधान परिषद सदस्य नौशाद अली बुन्देलखण्ड प्रभारी, कानपुर क्षेत्र के प्रभारी, पूर्व विधान परिषद सदस्य तिलकचंद्र अहिरवार, बुन्देलखण्ड प्रभारी लालाराम अहिरवार, बुन्देलखण्ड प्रभारी, इलाहाबाद क्षेत्र प्रभारी मुमताज अली के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापारी नेता नरोत्तम अग्रवाल बीड़ी वाले ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में मुख्य जोन कोर्डिनेटर भूपेंद्र आर्या, मोनहलाल रायकवार, जोन कोर्डिनेटर चन्द्रदत्त गौतम, बुन्देलखण्ड प्रभारी एके सोनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि नौशाद अली ने संबोधित करते हुए कहा कि उ.प्र. में बहन कुमारी मायावती के मुख्यमंऋी बनते व्यापारी भाईयों की समस्याओं को प्राथमिकता पर रखते हुए बिना विलंब के उनके कामों को किया जाएगा। मुख्य अतिथि तिलकचंद्र अहिरवार ने अपने संबोधन में बीजेपी सरकार की व्यापारी विरोधी कार्यशैली पर कहा कि हिन्दुस्तान में एफडीआर को लाने वाली बीजेपी सरकार है जो कि पंूजीपतियों को बढ़ावा देती है और छोटे व्यापारियों को नुकसान पहुंचाती है।

अगले मुख्य अतिथि लालाराम अहिरवार ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र सरकार ने बिना किसी तैयारी के नोटबंदी का फैसला लेकर हिन्दुस्तान के व्यापारियों समेत सर्व समाज के लोगों को बर्बादी की ओर धकेल दिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नरोत्तम अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जब-जब बहन कु.मायावती ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनती है तब व्यापारी भयमुक्त हो जाता है एवं गुण्डे प्रदेश छोड़कर भाग जाते हैं अत: इस बार उत्तर प्रदेश का व्यापारी बहन कु.मायावती को इस प्रदेश का पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने जा रहा है।

सभा को मनोज वर्मा, एके सोनी, बुन्देलखण्ड प्रभारी राघव वर्मा व्यापारी एवं बसपा के जिला प्रभारी सरदार गगनदीप सिंह, महेश कुशवाहा आदि ने संबोधित किया।

व्यापारिक सम्मेलन में किसान नेता, अध्यक्ष बुन्देलखण्ड किसान पंचायत गौरीशंकर बिदुआ, व्यापारी नेता अनिल सुडेले, व्यापारी नेता अमित, आसिफ मकरानी, मो.आकिब, उस्मान खान आदि ने अपने सैकड़ों साथियों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने के बाद किसान नेता गौरीशंकर बिदुआ ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा एवं सपा किसान विरोधी है। किसानों का हित बसपा एवं बहन कु.मायावती के हाथों में सुरक्षित है।

इस मौके पर गोविंदशरण वर्मा, सतीश जैन, राजेंद्र साहू, सतीश वर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, जयपाल अहिरवार, इरफान मंसूरी, शैलेश साहू, उदय सोनी, अनुज अग्रवाल, मलिक टेलर, नीरज भाटिया, अभिषेक, रोहित सोनी, हाजी अस्फान खान, जिला उपाध्यक्ष इं. सलीम खान, जिलाध्यक्ष कैलाश पाल, मंडल अध्यक्ष उस्मान खान, शीलू अब्बासी, जमुना पाल, जीतू सोनी, लल्लू कुमार आदि उपस्थित रहे।

आभार बुन्देलखण्ड प्रभारी, इलाहाबाद प्रभारी मुमताज अली एवं जिला अध्यक्ष मुन्ना पाली ने संयुक्त रूप से किया।

Next Story