Home > Archived > दिल्ली से आयी टीम ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

दिल्ली से आयी टीम ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत योजना की रिपोर्ट मंत्रालय पहुंचेगी

झांसी। शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहर में शौचालय की योजना विस्तार के साथ चलायी गई। जिसमें कई घरों में जहां शौचालय नहीं थे। जहां शौचालय के लिये योजना के अंतर्गत नगर निगम द्वारा फार्म वितरित किये गए। जिस पर लोगों ने इसका लाभ उठाया और कई घरों में शौचालय बनाये गए।

हालांकि नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए काफी प्रयास किया गया। कई जगह मूत्रालय बनाये गए व कूड़े के ढेर इकट्ठा नहीं हो सके इसलिए कूड़े के कनटेनर रखे गए।

भारत सरकार की योजना शहरों को स्मार्ट सिटी के लिए थी। जिसमें कई शहर स्मार्ट सिटी में आ गए हैं व अंतिम चरण में झांसी भी स्मार्ट सिटी में आने वाला है और इसके लिए महापौर किरन वर्मा व नगर आयुक्त अरुण प्रकाश द्वारा काफी प्रयास किया गया। इस प्रयास के तहत शहर में सॉलिट बेस्ट की योजना डोर-टू-डोर, प्लास्टिक बेसमेन्ट योजना चलाई गई और आज भी घर-घर से कूड़ा उठाया जा रहा है।

वहीं कूड़े को इकट्ठा करके उसमें से प्लास्टिक के अलग करके उसमें से निकाली गई खराब पॉलीथिन को उपयोग में भी लाया जा रहा है। कूड़ा कलेक्शन के इस कार्य से शहर में गंदगी नहीं फैल रही है। जबकि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना क्षेत्रों में सफाई कर्मियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के साथ-साथ झांसी शहर स्मार्ट सिटी के लिए चुना जा रहा है। जिस पर भारत सरकार की टीमें झांसी में आयीं हैं और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम के कार्य को देखा जा रहा है।

टीमों ने शहर के नाले-नालियां, कूड़ा ढोने वाले वाहन व सफाई व्यवस्था पर अन्य कार्य देखें। टीम के द्वारा निरीक्षण की पूर्ण रिपोर्ट तीन दिन के बाद भारत सरकार को सौंपी जाएगी और इस रिपोर्ट के आधार पर शहर को और अच्छा बनाने के लिए किन आधुनिक उपकरण का उपयोग शहर में होना चाहिए, जिससे कम समय में अधिक काम हो सकें इसके लिए प्रयास किया जाएगा। भारत सरकार से आयीं टीमों के साथ में अपर नगर आयुक्त रोहन सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी राकेश गौतम, रवि निरंजन, पर्यावरण अधिकारी अनूप सूद, जोनल सेनेटरी आफिसर महेश वर्मा एवं सर्किल इंस्पेक्टर मनोज श्रीवास्तव, अनिल आजाद, जितेंद्र तिवारी शहर का निरीक्षण कराने में साथ रहे।

Updated : 1 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top