बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान

नई दिल्ली| तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद को आज छह साल बाद रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में भारत की 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है जो 9 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी।
चयन समिति की बैठक आज छह घंटे विलंब से शुरू हुई जब प्रशासकों की नयी समिति ने संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी को बैठक बुलाने से रोक दिया। इसके बाद कई फोन कॉल और ईमेल का आदान प्रदान हुआ और अंतत: बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी ने बैठक बुलाई। तमिलनाडु के मुकुंद टीम के अतिरिक्त सदस्य हैं जबकि विकेटकीपर ऋधिमान साहा ने भी टीम में वापसी करते हुए पार्थिव पटेल की जगह ली। मुकुंद ने रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिये 700 से ऊपर रन बनाये। वह आखिरी बार 2011 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे।
अजिंक्य रहाणे, जयंत यादव, हार्दिक पंड्या भी चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं। मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करूण नायर, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने अपनी जगह बरकरार रखी है। इसी तरह तेज गेंदबाजी का जिम्मा ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव संभालेंगे।
टीम:- विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करूण नायर, हार्दिक पंड्या, ऋधिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और अभिनव मुकुंद।