पीएम मोदी ने कहा - मनमोहन सिंह की जगह सोनिया गांधी चलाती थी सरकार

अहमदाबाद। महिसागर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर पीएम मोदी ने बड़ा हमला बोला है। कश्मीर के कांग्रेस नेता सलमान रिजामी के बयान की आड़ में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेसी कहते है कि हर घर से अफजल निकलेगा। और मोदी ने कहा कि जिस आतंकी को भारत ने फांसी दी है उसके बारे में क्या ऐसा बयान देना शोभनीय है। मोदी ने आगे कहा कि जिसने आपको चोट पहुंचाई है उसे आप अपने वोट से चोट कर सबक सिखाएं।यानि साफ है कि मोदी आज गुजरात में अपने पक्ष में लहर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
हम आपको बता दें कि वहीं मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मनमोहन सिंह की जगह सोनिया गांधी सरकार चलाती थी। मोदी ने कहा कि मैं भारत मां का बेटा हूं और आपकी सेवा करता रहूंगा। और वहीं कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने साफ किया है कि सलमान निजामी कांग्रेस का प्राथमिक सदस्य ही नहीं है।निजामी ने भी ऐसे किसी ट्वीट से साफ इंकार किया है।मैंने पुलिस से शिकायत की है।