आपके जीवन में बहुत समस्याएँ है तो करें ये उपाय

X
स्वदेश वेब डेस्क। जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं। कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या| तो ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पूर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों | ज्योतिषाचार्य पंडित सतीश सोनी के अनुसार, प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है।
छः मंत्र इस प्रकार हैं –
-ॐ सुमुखाय नम:
-ॐ दुर्मुखाय नम:
-ॐ मोदाय नम:
-ॐ प्रमोदाय नम:
-ॐ अविघ्नाय नम:
-ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:
Next Story