Home > Archived > पीएम मोदी बोले - राहुल गांधी की ताजपोशी मात्र औपचारिकता

पीएम मोदी बोले - राहुल गांधी की ताजपोशी मात्र औपचारिकता

पीएम मोदी बोले - राहुल गांधी की ताजपोशी मात्र औपचारिकता
X

अहमदाबाद/वलसाड। गुजरात में पहले चरण का चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है। सोमवार को दक्षिण गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वलसाड स्थित धरमपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते राहुल गांधी पर जोरदार प्रहार किया।

पीएम मोदी ने धरमपुर की सभा में भावी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस कभी भी गुजरात से आने वाले नेताओं को न तो बर्दाश्त कर सकती है और न ही उन्हें स्वीकार कर सकती है। उन्होंने गुजरात को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जहांगीर की जगह जब शाहजहां आए, क्या तब कोई चुनाव हुआ था? जब शाहजहां की जगह औरंगज़ेब आए, तब कोई चुनाव हुआ था? राहुल गांधी की ताजपोशी तो मात्र एक औपचारिकता है । यह पहले से ही तय था ।

पीएम मोदी ने कहा कि बादशाह के बच्चों को ही बादशाहत मिलती है । उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता खुद इस बात को स्वीकार करते हैं कि कांग्रेस पार्टी नहीं है, एक परिवार का कुनबा है। आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव की तुलना मुगलकाल से की थी ।

Updated : 4 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top