बिहार : चीनी मिल में बॉयलर फटने से हुआ बडा हादसा

बिहार : चीनी मिल में बॉयलर फटने से हुआ बडा हादसा
X

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज के सासमुसा चीनी मिल में बॉयलर फटने से बडा हादसा हो गया है। इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 9 से अधिक मजदूरों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि सासमुसा चीनी मिल में बॉयलर विस्फोट के बाद कई मजदूर अभी इसमें फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

हम आपको बता दें कि ओवरहीटिंग के कारण बॉयलर में विस्फोट हुआ। घटना में घायल मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है और इन सभी को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर किया जा रहा है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक हादसे के बाद मिल मालिक और उच्च अधिकारी मौके से फरार हो गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह घटना बीती रात करीब सवा ग्यारह बजे की है। जब गन्ने की पेराई का काम चल रहा था। तभी बायलर टैंक में जाने वाली बायलर पाइप फट गया। पाइप के फटने से जबरदस्त धमाका हुआ। इस धमाका से आसपास के कई मशीन क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि जो लोग इस बायलर टैंक के पास काम कर रहे थे, उनकी मौत हो गई। मौके पर कई थानों की पुलिस और आला अधिकारी पहुंच कर जांच में जुट गए हैं। वहीं, अंदर फंसे बाकी मजदूरों को बाहर निकालने का काम जारी है।

Next Story