इस जरूरी काम में फिसड्डी हुई ग्वालियर की पुलिस, खंडवा सबसे श्रेष्ठ

इस जरूरी काम में फिसड्डी हुई ग्वालियर की पुलिस, खंडवा सबसे श्रेष्ठ
X

ग्वालियर/भोपाल। क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्किंग सिस्टम पर अपराधों और अपराधियों को ऑनलाइन करने में ग्वालियर अंचल के जिले जहां फिसड्डी साबित हो रहे हैं, वहीं खंडवा इस मामले में नंबर वन पर है। दरअसल खंडवा जिले में सीसीटीएनएस पर सभी थाने रोजाना शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही केस से जुड़ी अन्य जानकारियां तुरंत ऑनलाइन कर रहे हैं। अपराध और अपराधियों का रिकॉर्ड समय पर अपडेट होने के कारण खंडवा प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन पाया है जहां जरूरत पर हर अपराध और अपराधी को प्रदेश के किसी भी कोने से आसानी से देखा जा सकता है। इस मामले में जहां सीधी दूसरे स्थान पर है तो सिवनी जिला तीसरे पायदान पर है।

समय-समय पर निर्देश देते हैं आला अधिकारी
सीसीटीएनएस पर हर दिन स्थिति बदलती है। संबंधित जिलों के आला पुलिस अधिकारी इस संदर्भ में अधीनस्थों को लगातार अपडेट करने को लेकर दिशा-निर्देश देते हैं। वर्तमान में खंडवा जिले की पुलिस 85 फीसदी काम ऑनलाइन कर चुकी है। यही नहीं थानों के पेंडिंग केस तक ऑनलाइन किए जा रहे हैं, जिसके चलते रोज सिस्टम की मॉनिटरिंग की जा रही है।

इन अपराधियों को डाटा भी हो रहा ऑनलाइन
पुलिस निगरानीशुदा बदमाश और अन्य अपराधियों का डाटा भी ऑनलाइन करने की तैयारी कर रही है। इसमें अपराधी का फोटो, प्रकरण सहित उससे जुड़ी लगभग सभी जानकारियां ऑलाइन की जाएंगी। यही नहीं उनके फिंगर प्रिंट तक जल्द ही ऑनलाइन हो जाएंगे। ताकि जरूरत पडऩे पर अपराधी की सारी जानकारी एक पुलिस थाने से दूसरे जिलों के पुलिस थानों में या एजेंसियों में आसानी से उपलब्ध हो सकें।

कहता है खंडवा का रिकॉर्ड
पुलिस की मानें तो एक माह में जिले में 305 अपराध दर्ज हुए हैं। इनमें से 289 नक्शा, 165 मामलों की विवेचना पूरी कर चालान पेश और 325 प्रॉपर्टी जब्ती की कार्रवाई आदि का रिकॉर्ड ऑनलाइन आसानी से देखा जा सकता है।

जिलों में सीसीटीएनएस की स्थिति
सीसीटीएनएस पर रिकॉर्ड डाटा को अपलोड करने के मामले में तीन जिले श्रेष्ठ हैं। इनमें खंडवा, सीधी और सिवनी का नाम शामिल है। वहीं सबसे बदतर स्थिति धार, शिवपुरी और ग्वालियर की है।

Next Story