इतिहास रचने से चूकी सिंधू

X
बैडमिन्टन वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स ।
दुबई । रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू रविवार को इतिहास रचने से चूक गई जब उन्हें सुपर सीरीज फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में अकाने यामागुची से हार का सामना करना पड़ा। दुनिया की दूूसरे क्रम की यामागुची ने तीसरे क्रम की सिंधू को 15-21, 21-12, 21-19 से हराते हुए खिताब जीत लिया। सिंधू ने पहला गेम धमाकेदार प्रदर्शन कर जीता, लेकिन वे इसके बाद खेल की लय बनाए रखने में नाकाम रही। यामागुची ने जबरदस्त वापसी पर अगले दोनों गेम जीतते हुए खिताब हासिल किया। जापानी खिलाड़ी ने इस तरह ग्रुप मैच में सिंधू के हाथों मिली हार का बदला चुका लिया। यामागुची ने इसी के साथ सिंधू के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड भी सुधारा। अब सिंधू इस मामले में यामागुची से 5-3 से आगे है।
Next Story