Home > Archived > देश में प्रकाशित पत्र-पत्रिकाओं की संख्या और प्रसार में हिन्दी सबसे आगे

देश में प्रकाशित पत्र-पत्रिकाओं की संख्या और प्रसार में हिन्दी सबसे आगे

देश में प्रकाशित पत्र-पत्रिकाओं की संख्या और प्रसार में हिन्दी सबसे आगे
X

नई दिल्ली। देश भर में प्रकाशित होने वाले पत्र-पत्रिकाओं की संख्या 1 लाख 14 हजार 8 सौ 20 है जिसमें सर्वाधिक संख्या हिन्दी पत्र-पत्रिकाओं की है । सूचना व प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा भारतीय समाचार पत्र पंजीयन की भारतीय प्रेस-2016-17 रिपोर्ट के अनुसार देश में 46 हजार 587हिन्दी पत्र-पत्रिकाएं प्रकाशित हो रही हैं जबकि अन्य भाषाओं में अंग्रेजी का नंबर है जिसमें 14 हजार 365 पत्र-पत्रिकाओं का प्रकाशन हो रहा है ।

प्रसार संख्या के मामले में भी हिन्दी अव्वल है। हिन्दी के पत्र-पत्रिकाओं के प्रसार संख्या करीब 24 करोड़ है जबकि दूसरे नंबर पर अंग्रेजी है। अंग्रेजी की प्रसार संख्या 5 करोड़ 66 लाख है जबकि तीसरे स्थान पर ऊर्दू की संख्या 3 करोड़ 24 लाख है। कुल मिलाकर देश में पत्र-पत्रिकाओं की प्रसार संख्या करीब 50 करोड़ है ।

दैनिक अखबारों की प्रसार संख्या के मामले में बांग्ला समाचार पत्र आनंद बाजार पत्रिका शीर्ष स्थान पर है, जिसकी 11 लाख 16 हजार प्रतियां रोज छपती हैं। दूसरे स्थान दिल्ली से प्रकाशित होने वाला अंग्रेजी दैनिक टाइम्स ऑफ इंडिया है जिसका प्रसार 9 लाख 56 हजार है। हिन्दी अखबारों में सर्वाधिक प्रसार संख्या वाला जालंधर से प्रकाशित होना वाला पंजाब केसरी है । बहुसंस्करण वाले समाचार पत्रों में सबसे आगे हिन्दी दैनिक भास्कर है, जिसके 46 संस्करणों की कुल प्रसार संख्या 47 लाख 36 हजार है । दूसरे स्थान पर अंग्रेजी दैनिक टाइम्स ऑफ इंडिया है जिसके 33 संस्करण की कुल प्रसार संख्या करीब 43 लाख है।

Updated : 16 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top