आरबीआई में निकली भर्ती

स्वदेश वेब डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक ने असिस्टेंट पदों के लिए रोजगार निकाला है सभी उम्मीदवारों से निवेदन है। इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।
पदों की संख्या - 623 पद
पदों का नाम - असिस्टेंट
शैक्षिक योग्यता - स्नातक डिग्री + स्थानीय भाषा का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य।
ऑनलाइन प्रारंभिक टेस्ट की तिथि - 27/11/2017 एवं 28/11/2017
ऑनलाइन मुख्य टेस्ट की तिथि - 20/11/2017
आयु सीमा - आवेदक की आयु 01/10/2017 के अनुसार 20-28 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।
नौकरी में चयन - ऑनलाइन प्रारंभिक एवं मुख्य टेस्ट और लैंग्वेज प्रोफिसिएंशी टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
वेतनमान - 13,150-34,990 /- रुपये + अन्य भत्ते रहेंगे।
आवेदन की फीस - सामान्य वर्ग के लिए 450 (General/OBC) / 50 (SC/ST/PwD/Ex-Servicemen) /- रहेगी। आवेदन में छूट की अधिक जानकारी के लिए आप प्रकाशित नोटिफिकेशन देख सकते है जिसमे सभी वर्गों के लिए क्लासिफाइड जानकारियाँ प्रकाशित है।
अंतिम तिथि - 10/11/2017
आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है। वेबसाइट पे जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें, एवं उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरें।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ click करें।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ click करें।